Bollywood News: बच्चे के जन्म के बाद आलिया भट्ट पर उठे सवाल, शादी के साढ़े छह महीने में ही बच्चे को दिया जन्म, शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट बॉलीवुड की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज मां बन गई है उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में एक ‘नन्ही परी’ को जन्म दिया है, जबकि रणबीर कपूर पिता बन गए हैं. इसलिए आज सोशल मीडिया पर लगातार एक तरफ तो उन्हें बधाइयां मिल रही हैं तो दूसरी तरफ लोग उन पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि आलिया ने अपने शादी के साढ़े छह महीने बाद ही बच्चे को जन्म दे दिया. ऐसे में लोगों का सवाल है कि क्या आलिया भट्ट शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं?
Bollywood News: Alia Bhatt
वहीं अगर देखा जाए तो आलिया और रणबीर पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, वह कई बार कैफे और अन्य जगहों पर एक साथ स्पॉट भी किए गए थे, जिसके कारण वह सुर्खियों में भी आए थे, फिर थोड़े समय बाद दोनों की शादी की डेट का ऐलान हो गया था. इसके बाद दोनों ही कपल 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे. इस हिसाब से देखा जाए तो आलिया और रणबीर की शादी को अब तक साढ़े महीने ही हुए हैं जबकि बच्चे की डिलीवरी होने का समय नौ महीने का होता है.
ये भी पढ़िए : Nirahua and Amrapali Romance Video: निरहुआ और आम्रपाली का गाना ‘करेला…
हमेशा कुछ लोग निगेटिव बातें करेंगे: आलिया की बहन (There will always be some negative talk: Alia’s sister)
हालांकि लोगों के इस सवाल पर पहले आलिया की बहन शाहीन भट्ट ने एक बयान दिया था और कहा था कि ‘सभी को खुश करना असंभव है. पब्लिक फिगर होने के कुछ नुकसान भी हैं. हमेशा ही आप पर नजरें रहती हैं. फिर वह आगे कहती हैं कि उसकी (आलिया की) अपनी जिंदगी है. दोनों पब्लिक फिगर हैं इसलिए हमेशा ही कुछ लोग नेगेटिव बातें करेंगे. यह सीखना भी जरूरी है कि किन चीजों पर ध्यान देना है और किन्हें इग्नोर करना है.
सिबलिंग में आलिया पहली है जो पेरेंट्स बनने (Alia is the first sibling to become a parent.)
फिर आखिर में शाहीन ने कहा कि परिवार इसको लेकर नर्वस और उत्साहित है. शाहीन ने कहा कि सभी सिबलिंग में आलिया पहली है जो पेरेंट्स बनने जा रही है. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज की सबसे बड़ी खुशखबरी है क्योंकि फैंस समेत कई लोगों को इस खबर का इंतजार था.
ये भी पढ़िए : पद्मिनी कोल्हापुरे ने अभिनेता ऋषि कपूर का खोला बहुत बड़ा राज,…