Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाबड़े शहरों में शुरू करें यह बिज़नेस, होगी बंपर कमाई

बड़े शहरों में शुरू करें यह बिज़नेस, होगी बंपर कमाई

यदि आप कोई नया बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं और समझ नहीं आरहा है की कोन सा बिज़नेस करे जिसमे अच्छी कमाई भी हो और ज्यादा पैसा न लगाना पड़े. तो आज हम लाए हैं एक ऐसा ही बिज़नेस आईडिया जिससे आप आराम से कमाई कर सकेंगे। दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं कार वाशिंग बिज़नेस की।

यह भी पढ़ें- घर बैठे-बैठे शुरू करे यह बिज़नेस,होगी ऐसी कमाई की पूरे कर सकेंगे अपने सरे शौक

बड़े शहरों में है काफी ज़रुरत

बड़े शहरों में आज कल कार्स की बिक्री बढ़ती जा रही है साथ ही साथ उसे साफ़ करवाने की दिक्कतें भी बढ़ती दिखाई दे रही हैं। कई लोग ऐसे हैं जो अपनी गाड़ियों को कार वाशिंग सेंटर भेजना प्रेफर करते हैं जिससे उनकी पूरी कार की बेहतर तरीके से सफाई हो सके। इसी तरह इस बिज़नेस की पूरे देश भर के बड़े शहरों में बढ़ती दिखाई दे रही है। अगर आपने मन बना लिया है की आप यह बिज़नेस करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं यह बिज़नेस शुरू करने का तरीका।

कैसे करे यह बिज़नेस शुरू ?

image 468

अगर आप यह बिज़नेस शुरू करते हैं तो आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कार वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर और वॉशिंग का सामान जिसमें शैंपू, ग्लब्ज, टायर पॉलिश और डैशबोर्ड पॉलिश आदि . इन सब चीजों के लिए आपको एक बार 25 से 30 हजार रुपये तक का लगत लग सकता है.

इस बात का रखें ख़ास ध्यान

इस बिजनेस को आप भीड़भाड़ से थोड़ा दूर लेकिन किसी मेन रोड पर शुरू कर सकते हैं. इससे आपको गाड़ियों को पार्क करने की दिक्कत नहीं होगी और आपके पास कस्टमर्स भी ज्यादा आएंगे. इस बिजनेस को किसी कार रिपेयरिंग की शॉप के नजदीक खोलना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि जब रिपेयरिंग की शॉप पर लोग आएंगे तो वे कार वाशिंग के लिए कहीं दूर जाने की बजाय आपके पास ही आएंगे. वहीं वाशिंग के साथ-साथ आप अपनी शॉप पर एक मैकेनिक भी हायर कर सकते हैं जो गाड़ियों में आने वाली छोटी-मोटी दिक्कतों को दूर कर दे.

image 467

यह भी पढ़ें- शुरू करें यह फैशन रिलेटेड बिज़नेस, डिमांड इत्ती की पानी की तरह बरसेगा पैसा

कित्ती हो सकती कमाई ?

आपको अगर आईडिया न हो तो बता दे की कार वाशिंग के बिज़नेस में काफी ज्यादा मुनाफा है और लोस्स के चांस बहुत काम होते हैं। ऐसा इस लिए भी है क्युकी एक कार वॉश करने के लिए 150-450 रुपये तक चार्ज किए जाते हैं और यदि आपके पास एक दिन में 8-10 गाड़ियां वाशिंग के लिए आती है तो आपकी 1500 से 3500 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं इस तरह आप लगभग 50,000-1,00,000 रूपए महीना कमा सकते हैं .आपको यह भी बता दे की कार वाशिंग का चार्ज हर शहर में अलग हो सकता है अब यह आपके ऊपर है की आप यह बिज़नेस कहाँ पर खोलते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular