Yezdi Adventure & Yezdi Scrambler: बैंड बाजे के साथ जावा ने लॉन्च की बेहद सस्ती धांसू बाइक, इसे देख कांप गई Yamaha RX 100 और bullet, कीमत मात्र इत्तु सी अब कंपनी ने येज्दी एडवेंचर और येज्दी स्क्रैम्बलर को भी नई पेंट स्कीम में लॉन्च किया है. जावा येज़्दी मोटरसाइकिल निर्माता क्लासिक लेजेंड्स ने हाल ही में जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर के नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए थे. येज्दी एडवेंचर व्हाइटआउट कलर वेरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये रखी गई है जबकि येज्दी स्क्रैम्बलर बोल्ड ब्लैक कलर वेरिएंट की कीमत 2.10 लाख रुपये रखी गई है. येज्दी एडवेंचर को व्हाइटआउट कलर स्कीम और येज्दी स्क्रैम्बलर को बोल्ड ब्लैक कलर स्कीम में लाया गया है.
बैंड बाजे के साथ जावा ने लॉन्च की बेहद सस्ती धांसू बाइक, इसे देख कांप गई Yamaha RX 100 और bullet, कीमत मात्र इत्तु सी

Yezdi Adventure & Yezdi Scrambler तगड़े इंजन के साथ
इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है आईये आपको इस बाइक के दबंद शक्तिशाली इंजन के बारे में बताते है इन बाइक्स में 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन मिलता है. हालांकि, येज़्दी एडवेंचर में यह इंजन 29.7 बीएचपी पावर और 29.9 एनएम टॉर्क जनरेट करता है जबकि स्क्रैम्बलर में यह 28.7 बीएचपी पावर और 28.2 एनएम टार्क जनरेट करता है. बाजार में येज़्दी एडवेंचर का मुकाबला रॉयल एनफील्ड से रहता है और येज़्दी स्क्रैम्बलर की टक्कर रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 से रहती है.

बैंड बाजे के साथ जावा ने लॉन्च की बेहद सस्ती धांसू बाइक, इसे देख कांप गई Yamaha RX 100 और bullet, कीमत मात्र इत्तु सी
बैंड बाजे के साथ जावा ने लॉन्च की बेहद सस्ती धांसू बाइक, इसे देख कांप गई Yamaha RX 100 और bullet, कीमत मात्र इत्तु सी

Yezdi Adventure & Yezdi Scrambler नए कलर के साथ एडवेंचर
येज्दी एडवेंचर को व्हाइटआउट कलर स्कीम और येज्दी स्क्रैम्बलर को बोल्ड ब्लैक कलर स्कीम में लाया गया है. येज्दी लाइनअप में नए कलर ऑप्शन पेश करते हुए जावा येज्दी मोटरसाइकल के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा कि ‘एडवेंचर और स्क्रैम्बलर येजदी चरित्र की प्रतीक हैं. यह दोनों राजमार्ग पर लंबी यात्रा हो या छोटी-छोटी यात्राएं हों, सभी के लिए हैं. नए कलर के साथ इनका विस्तार किया गया है,