HomeऑटोमोबाइलBajaj ने लांच किया सस्ते लुक में CT 110X का रापचिक मॉडल,...

Bajaj ने लांच किया सस्ते लुक में CT 110X का रापचिक मॉडल, बेहतरीन फीचर्स और रेसिंग स्टाइल में Splendor को मारेगी धक्का

Bajaj CT 110X New Look: Bajaj ने लांच किया सस्ते लुक में CT 110X का रापचिक मॉडल, बेहतरीन फीचर्स और रेसिंग स्टाइल में Splendor को मारेगी धक्का, बेस्ट माइलेज में बजाज सीटी110 एक्स का नाम आता है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 104 किलोमीटर तक जा सकती है। बाइक में 115.45cc सिंगल सिलेंडर इंजन कंपनी ने दिया है, जो 8.6ps की पावर और 9.81nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक की सारी जानकारी।

Also Read – Maruti Jimny ने लांच से पहले ही मचा दी धूम, झमाझम होने लगी है बुकिंग इन धाकड़ फीचर्स के पीछे दीवानी हुई पब्लिक

Bajaj CT 110X की शोरूम की कीमत कंपनी ने क्या रखी है (What is the ex-showroom price of new look Bajaj CT 110X?)

बजाज सीटी 110 एक्स का सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट इसका टॉप मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 66,298 रुपये है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 80,460 रुपये हो जाती है। इस बाइक की कीमत जानने के बाद आप उस फाइनेंस प्लान के बारे में जान लीजिए जिसमें ये बाइक आप आसान प्लान के साथ खरीद सकते हैं।

maxresdefault 2023 02 04T131106.831

Bajaj CT 110X के नए मॉडल में कई सारे धांसू फीचर्स देखने को मिल रहे है (Bajaj CT 110X launched with new attractive features)

इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को भी दिया गया है।

Bajaj CT 110X के नए लुक में पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज दिया गया है (Bajaj CT 110X new look powerful Engine and Mileage)

>

बजाज सीटी 110 एक्स में कंपनी ने 115 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बजाज ऑटो का इस बाइक की माइलेज को लेकर दावा है कि ये 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

bajaj ct110 headlamp

Bajaj CT 110X का फाइनेंस प्लान, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के बारे में जाने (Know about Bajaj CT 110X finance plan, down payment and EMI plan)

इस बाइक को अगर आप कैश रुपये देकर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 80 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन फाइनेंस प्लान के साथ खरीदने के लिए आपको 8 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं तो बैंक इसके लिए 72,460 रुपये का लोन देगा और इस लोन अमाउंट पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज भी लिया जाएगा।

bajaj ct110x xtra kadak headlamp 1618472942

मात्र 77 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से चुकाने होंगे पैसे (Money will have to be paid only Rs 77 per day)

लोन अप्रूव होने के बाद आपको 8 हजार रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के लिए देने होंगे और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 2,328 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। 2,328 रुपये की मंथली ईएमआई को अगर आप 30 दिनों के साथ विभाजित करते हैं तो ये प्रतिदिन 77 रुपये होती है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular