Homeट्रेंडिंगNita Ambani: बनारसी साड़ी में बला की खुबशुरत नजर आयी ब्यूटीफुल नीता...

Nita Ambani: बनारसी साड़ी में बला की खुबशुरत नजर आयी ब्यूटीफुल नीता अम्बानी, ऐसे लुक में नजर आयी महारानी

Nita Ambani: बनारसी साड़ी में बला की खुबशुरत नजर आयी ब्यूटीफुल नीता अम्बानी, ऐसे लुक में नजर आयी महारानी, शुक्रवार को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में नीता अंबानी पति मुकेश अंबानी के साथ शामिल हुईं. इस दौरान की कुछ फोटोज सामने आई हैं.

Also Read – Honda ने लांच किया SP125 का लल्लनटॉप वेरिएंट, इंजन में दमदार लुक में स्टाइलिश और कीमत में होगी फिट, देखे फीचर्स

इवेंट में खूबशूरती की झलक दिखाई नीता अम्बानी

नीता अंबानी ने क्लासिक रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनकर लॉन्च इवेंट में शिरकत की. नीता के साथ मुकेश अंबानी भी इस इवेंट में शरीक हुए. वह ब्लैक कलर के बंदगला आउटफिट में दिखे. NMACC के ग्रैंड लॉन्च इवेंट में नीता अंबानी ने अपने लुक से सारी महफिल लूट ली.

799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9555e0

गहनों से सजी नीता अम्बानी ने इवेंट में लगाए चार चाँद

नीता अंबानी ने गले में कुंदन का हार पहना है, जो उनके ट्रेडिशनल लुक पर चार चांद लग रहा है. न्यूड मेकअप, कुंदन ईयररिंग्स और मैचिंग कलर की चूड़ियों से उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है. नीता अंबानी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनके ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ हो रही है.

156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bcd51d

फॅमिली के साथ दिखाई दी नीता अम्बानी

इस इवेंट में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, आकाश अंबानी और श्लोता मेहता भी शामिल हुए.

f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880032004
RELATED ARTICLES

Most Popular