Nita Ambani: बनारसी साड़ी में बला की खुबशुरत नजर आयी ब्यूटीफुल नीता अम्बानी, ऐसे लुक में नजर आयी महारानी, शुक्रवार को मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च इवेंट में नीता अंबानी पति मुकेश अंबानी के साथ शामिल हुईं. इस दौरान की कुछ फोटोज सामने आई हैं.
इवेंट में खूबशूरती की झलक दिखाई नीता अम्बानी
नीता अंबानी ने क्लासिक रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनकर लॉन्च इवेंट में शिरकत की. नीता के साथ मुकेश अंबानी भी इस इवेंट में शरीक हुए. वह ब्लैक कलर के बंदगला आउटफिट में दिखे. NMACC के ग्रैंड लॉन्च इवेंट में नीता अंबानी ने अपने लुक से सारी महफिल लूट ली.
गहनों से सजी नीता अम्बानी ने इवेंट में लगाए चार चाँद
नीता अंबानी ने गले में कुंदन का हार पहना है, जो उनके ट्रेडिशनल लुक पर चार चांद लग रहा है. न्यूड मेकअप, कुंदन ईयररिंग्स और मैचिंग कलर की चूड़ियों से उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है. नीता अंबानी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनके ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ हो रही है.
फॅमिली के साथ दिखाई दी नीता अम्बानी
इस इवेंट में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, आकाश अंबानी और श्लोता मेहता भी शामिल हुए.