Accident News: बांसवाड़ा में डंपर से टकराकर चकनाचूर हुयी कार, मौत का भयानक मंजर देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे गुजरात नेशनल हाईवे 56 पर हुआ दर्दनाक हादसा, कार सवार 3 लोगो की हुयी मौत, बात बांसवाड़ा जिले के हाईवे की है जहा तेज रफ्तार कार ने डंपर को ओवरटेक करने कोशिश में गुरुवार को नेशनल हाइवे 56 पर कार सवार तीन लोगों की जान ले ली। डंपर से टकराकर कार हुयी चकनाचूर।
शादी में जा रहे थे कार सवार

हादसा सज्जनगढ़ क्षेत्र के हेजामाल के पास डंपर से आगे निकलने के प्रयास में हुआ। जिसमें डंपर के टकराकर कार के परखच्चे उड़ गए। कर में सवार तीनों बांसवाड़ा में कलाल समाज के एक परिवार के शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे।
यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश की शान बनी Dindori की लहरी बाई, श्री अन्न क्षेत्र के संरक्षण ले लिए PM मोदी ने की सराहना
बांसवाड़ा में डंपर से टकराकर चकनाचूर हुयी कार, मौत का भयानक मंजर देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे
दोपहर बाद हुआ हादसा
बांसवाड़ा थाना अधिकारी धनपतसिंह ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे हुआ। कार सवार गुजरात के सुखसर थाना क्षेत्र के लोग शाम को शादी समारोह में शामिल होने के लिए बांसवाड़ा जा रहे थे। उनकी कार दाहोद की तरफ से बांसवाड़ा की ओर जा रहे डंपर को ओवरटेक के प्रयास में डंपर से टकरा गई। और चकनाचूर हो गयी।
इन तीनो के रूप में हुयी मृतकों की पहचान
इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए कार में सवार पाडीयडा थाना सुखसर जिला दाहोद निवासी हसमुखलाल (59) पुत्र मोहनलाल कलाल, सुखसर थाना के अंतर्गत आने वाले सुरबसर पाला निवासी जयेश (50) और पाहडीया थाना सुखसर निवास रोहित (32) पुत्र भरतलाल कलाल कार में फंस कर हुयी दर्दनाक मौत।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

दर्दनाक हादसे को देख मौके पर भीड़ का जमावड़ा लग गया। जानकारी पर थाने की टीम पहुंची और ग्रामीणों की मदद से मृतकों को कार से बाहर निकाला। शव बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल भेजने के प्रयास पर परिजनों ने पास ही कलिंजरा पीएचसी में कार्रवाई का आग्रह किया। इस पर कलिंजरा में ही पोस्टमार्टम करवा कर शाम को शव परिजनों को सौपें गए।