Homeहेल्थबारिश में ना खाये ये ठंडी चीजे, शरीर में मचा देगी उथल-पुथल,...

बारिश में ना खाये ये ठंडी चीजे, शरीर में मचा देगी उथल-पुथल, इंफेक्सन का बढ़ सकता है खतरा जानिए इसके बारे में

बारिश में ना खाये ये ठंडी चीजे, शरीर में मचा देगी उथल-पुथल, इंफेक्सन का बढ़ सकता है खतरा जानिए इसके बारे में .अक्सर कहा जाता है कि सर्दी में ठंडी तासीर वाले फूड का सेवन न करें. बारिश के मौसम में भी यही नियम लागू होता है लेकिन अक्सर लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं. बारिश के मौसम में इंफेक्शन लगने का खतरा ज्यादा रहता है. यही कारण है बारिश के मौसम में ठंडी तासीर वाली चीजें नहीं खानी चाहिए।

बारिश के मौसम में इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए

हालांकि बारिश ऐसा मौसम में है जिसमें लोगों को कोल्ड कॉफी या फेंटा जैसी चीजों की तलब ज्यादा होती है. पर एक्सपर्ट का मानना है कि बारिश के मौसम में इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. इंडियन एक्सप्रेस ने डॉ. सोमनाथ गुप्ता के हवाले से बताया है कि बारिश के मौसम में चील्ड चीजों का सेवन शरीर के बैलेंस को बिगाड़ देता है जिससे कई परेशानियां हो सकती हैं जो आपको कई तरह की बीमारियों को फैलती है।

image 86

ये भी पढ़िए – अय्यर की होने वाली पत्नी खूबसूरती के मामले में देती है बबिता जी को टक्कर, खूबसूरती और सादगी से जीता लोगो का दिल

अंदरुनी अंगों पर होगा इसका असर

मिली जानकारी के अनुसार बारिश में ह्यूमिडिटी लेवल बहुत ज्यादा हो जाता है. इससे पहले से ही शरीर के अंदरुनी अंगों पर असर पड़ता है. ठंडी तासीर वाली चीजें इन परेशानियों में और ज्यादा इजाफा करती है. डीपीयू प्राइवेज सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल पुणे के डॉ. प्रसाद कुवालकर कहते हैं कि ठंडी तासीर वाली चीजें नाइडस की तरह होती है जिसके कारण बैक्टीरिया और वायरस के विकास का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इस कारण पेट से संबंधित कई समस्याएं हो सकती हैं. वहीं डायरिया और वायरल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है. इससे डिस्पेप्सिया भी हो सकता है. वहीं ये चीजें इम्यून सिस्टम को कमजोर करने लगती है. इसके अलावा सांसों से संबंधित दिक्कतें भी पैदा करनी लगती है और अर्थराइटिस का दर्द भी बढ़ा देता है।

ये भी पढ़िए – लक्ज़री लुक में Nissan की धांसू कार मार्केट में मचाएंगी बवाल, बेमिसाल फीचर्स और शक्तिशाली इंजन में निकली Tata Punch से सौ गुणा बेहतर

आइये जानते है बारिश में क्या खाना चाहिए

  1. बारिश के मौसम में गर्म या गुनगुने तरल पदार्थ जैसे सूप, ग्रीन टी, गुनगुना पानी और हल्के मसाले वाले खाद्य पदार्थ फायदेमंद होते हैं क्योंकि ये पाचन में मदद करते हैं.
  2. ठंडी तासरी वाले चीजें या सलाद से बचें, बेहतर पाचन के लिए हल्की पकी हुई सब्जियां खाना बेहतर है.
  3. इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फलों का सेवन करें.
  4. आइस्क्रीम, चॉकलेट जैसी कोल्ड डेयरी प्रोडक्ट से परहेज करें.
  5. भोजन में अदरक, हल्दी, गोल मिर्च आदि का सेवन बढ़ा दें. ये सब इम्यूनिटी के साथ-साथ डाइजेशन में मदद करते हैं.
  6. साफ पानी पीएं. हाइजेनिक फूड का सेवन करें. इससे इंफेक्शन से बचे रहेंगे.
  7. नियमित रूप से एक्सरसाइज करना जरूरी है. रोज नियमित वॉक या ब्रिस्क एक्सरसाइज करें.
  8. घरों में पर्याप्त वेंटिलेशन की व्यवस्था हो. घर की खिड़कियों को समय-समय पर खोल दें.
  9. बारिस में बहार की ज्यादा ठंडी चीजे नहीं खानी चाहिए जिससे की आपके शरीर को कोई नुकसान न हो।
RELATED ARTICLES

Most Popular