Homeखाना-खजानाबरसात के मौसम में घर पर बनाये भुट्टे के गरमा-गर्म चटपटे कॉर्न...

बरसात के मौसम में घर पर बनाये भुट्टे के गरमा-गर्म चटपटे कॉर्न चीला, स्वाद ऐसा की भूल नहीं पाएंगे, देखे बनाने की रेसिपी

बरसात के मौसम में घर पर बनाये भुट्टे के गरमा-गर्म चटपटे कॉर्न चीला, स्वाद ऐसा की भूल नहीं पाएंगे, देखे बनाने की रेसिपी। अभी के समय में भुट्टे आसानी से मिल जाते है ऐसे में कॉर्न चीला आसानी से बना इसका आनद ले सकते है। कॉर्न चीला यानी भुट्टे का चीला टेस्टी होने के साथ ही काफी हेल्दी भी होता है. आमतौर पर बेसन चीले ही बनाए जाते हैं, लेकिन इस बार आप चाहें तो बेसन चीले में थोड़ा सा ट्विस्ट देकर भुट्टे का चीला तैयार कर सकते हैं।

कॉर्न चीला स्वाद में होता है बेहद लजीज

आपको बतादे कॉर्न चीला स्वाद में लावजाब होता है और इसे पसंद करने वालों की भी लंबी फेहरिस्त है. बारिश के मौसम में भुट्टे से कई तरह की डिशेस तैयार की जाती हैं, भुट्टे का चीला भी उनमें से एक डिश है जो आसानी से बनायी जा सकती है. आपने अगर कभी भुट्टे का चीला नहीं बनाया है तो हमारे बताए तरीके को फॉलो कर इसे आसानी से तैयार कर सकते हैं।

maxresdefault 2023 08 07T173050.606

ये भी पढ़िए – Maruti का बैंड बजा देंगा Tata Nano का स्पोर्टी लुक, 300km की रेंज के साथ मिलेंगे दनदनाते फीचर्स, देखे क्या होगी कीमत

भुट्टे का चीला बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

भुट्टे के दाने – 2 कटोरी, प्याज – 1, बेसन – 1 कटोरी, टमाटर – 1, शिमला मिर्च – 1, पत्तागोभी, बारीक कटी – 1 कटोरी, हरी मिर्च कटी – 1 टी स्पून, हरी धनिया पत्ती कटी – 2 टेबलस्पून, लहसुन-अदरक पेस्ट – 1 टी स्पून, लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून, जीरा – 1 टी स्पून, हल्दी – 1 टी स्पून, अजवाइन – 1 टी स्पून, गरम मसाला – 1/2 टी स्पून, तेल – जरूरत के मुताबिक, नमक – स्वादानुसार

बरसात के मौसम में घर पर बनाये भुट्टे के गरमा-गर्म चटपटे कॉर्न चीला, स्वाद ऐसा की भूल नहीं पाएंगे, देखे बनाने की रेसिपी

maxresdefault 2023 08 07T173042.373

ये भी पढ़िए – iPhone को पिचक कर रख देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, DSLR से खतरनाक कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को करेंगा मदहोश

ऐसे आसानी से बनाये बेहद स्वादिष्ट भुट्टे का चीला

  • इस भुट्टे का चीला बनाने के लिए सबसे पहले सॉफ्ट दानों वाला भुट्टा लें.
  • अब भुट्टे से दानों को निकालें और उन्हें मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें.
  • अब भुट्टे के इस पेस्ट को एक मिक्सिंग बाउल में निकाल लें और इसमें बेसन डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
  • इसके पत्तागोभी, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को बारीक-बारीक काटें.
  • कटी सब्जियां थोड़ी सी बचाकर बाकी सभी को कॉर्न-बेसन के मिश्रण में डालकर ठीक ढंग से मिला लें.
  • अब मिश्रण में अदरक-लहसुन पेस्ट, गरम मसाला, जीरा, हल्दी, लाल मिर्च समेत सारे मसाले डालें और आखिर में स्वादानुसार नमक मिक्स कर दें.
  • अब मिश्रण में थोड़ा सा पानी डालें और चीले का पेस्ट तैयार कर लें.
  • अब आगे एक नॉनस्टिक तवा लें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करें.
  • तवा गर्म हो जाने के बाद इस पर थोड़ा सा तेल डालकर फैलाएं.
  • अब एक कटोरी में चीले का पेस्ट लेकर तवे पर डालें और फैलाएं.
  • कुछ देर बाद चीले के ऊपर कटी प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च के थोड़े से टुकड़े डालकर टॉपिंग करें.
  • इसके बाद चीले को पलटते हुए दोनों ओर से हल्का सुनहरा होने तक सेकें.
  • इसके बाद प्लेट में उतार लें. भुट्टे के चीले नाश्ते में या दिन में कभी भी खाए जा सकते हैं.
RELATED ARTICLES

Most Popular