Homeबिज़नेसटेक न्यूज़ब्यूटी क़्वींस के लिए आया Oppo का सुपर चार्मिंग फ़ोन, हाथ में...

ब्यूटी क़्वींस के लिए आया Oppo का सुपर चार्मिंग फ़ोन, हाथ में लेते ही आएगी iPhone वाली फीलिंग मिलेगा मात्र इतनी कीमत

Oppo A17 New Smartphone: ब्यूटी क़्वींस के लिए आया Oppo का सुपर चार्मिंग फ़ोन, हाथ में लेते ही आएगी iPhone वाली फीलिंग मिलेगा मात्र इतनी कीमत, Oppo ने अपनी पॉप्युलर A सीरीज के नए स्मार्टफोन- Oppo A17 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन बजट सगेमेंट में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं कि लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन वाले इस फोन में क्या कुछ है खास।

Also Read – Hyundai की निकाली Tata ने हेकड़ी, बेच दी इतनी कारे की Maruti के भी उड़े होश, देखे कितनी यूनिट्स बिकी

Oppo A17 New Smartphone display, storage and processor

फोन में कंपनी 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का डिस्प्ले दे रही है, जो एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट ऑफर कर रही है। खास बात है इस फोन 4जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दिया गया है। यह जरूरत पड़ने पर फोन की रैम को 8जीबी तक का कर देता है

ब्यूटी क़्वींस के लिए आया Oppo का सुपर चार्मिंग फ़ोन, हाथ में लेते ही आएगी iPhone वाली फीलिंग मिलेगा मात्र इतनी कीमत

maxresdefault 76

Oppo A17 New Smartphone rear and front camera quality detail

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने के मिलेगा।

FotoJet 3 131 635x430 1

Oppo A17 New Smartphone powerful battery and connectivity system

>

फोन को पावर देने देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में कंपनी बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें सुपर पावर सेविंग मोड और सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाइ जैसे फीचर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

ब्यूटी क़्वींस के लिए आया Oppo का सुपर चार्मिंग फ़ोन, हाथ में लेते ही आएगी iPhone वाली फीलिंग मिलेगा मात्र इतनी कीमत

maxresdefault 77

Oppo A17 New Smartphone price and colour option

फोन की एंट्री अभी मलेशिया में हुई है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत MYR 599 (करीब 10,600 रुपये) है। आइए डीटेल में जानते हैं कि लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन वाले इस फोन में क्या कुछ है खास।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular