Buy Oppo Reno 8 5G in cheapest price: बेहद कम कीमत में Oppo Reno 8 को बनाये अपना, स्टाइलिश फीचर्स के साथ चेक करे डिस्काउंट ऑफर और मंथली EMI, OPPO Reno8 5G (Shimmer Gold, 128 GB) (8 GB RAM) पर अब डिस्काउंट ऑफर शुरू हो गया है अगर आप यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए किफायत में मिल जायेगा।
Also Read – स्पोर्ट्स वेरिएंट में TVS Raider ने मचाया तहलका, आज ही अपनी मनपसंद बाइक को धांसू फीचर्स के साथ बनाये अपना
Buy Oppo Reno 8 5G in cheapest price with discount offer and monthly EMI plan
बैंक ऑफर्स सहित फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर इसे कम कीमत में ही खरीदा जा सकता है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। इसे Flipkart और Oppo Store से खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Oppo Reno 8 5G Display, RAM and Storage
इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ (6.43 inch) Full HD Display दी गई है। फोन में 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज दिया गया है।
Oppo Reno 8 5G Battery Detail
इसमें 4500 mAh Lithium-ion Polymer Battery की बैटरी दी गई है।
Oppo Reno 8 5G Camera Quality
वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें 108MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। यह फोन Mediatek Dimensity 1300 Processor से लैस है।

Oppo Reno 8 5G Discount offer and bank offer
हालांकि, इस स्मार्टफोन की कीमत 38,999 रुपये है लेकिन इसपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है लेकिन 23 फीसदी डिस्काउंट के बाद इसे ₹29,999 में खरीद सकते हैं। Bank of Baroda Credit Card EMI Transactions, IDFC FIRST Bank Credit Card EMI Transactions पर भी छूट मिलेगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में इसपर 22500 रुपए की बचत की जा सकती है।