Homeखाना-खजानाबेहतरीन तरीके से बनाये बेहद अच्छे गुलाबजामुन, स्वाद ऐसा - 'जो खाये...

बेहतरीन तरीके से बनाये बेहद अच्छे गुलाबजामुन, स्वाद ऐसा – ‘जो खाये बार बार घर आये’, देखे रेसिपी

Khana Khazana: बेहतरीन तरीके से बनाये बेहद अच्छे गुलाबजामुन, स्वाद ऐसा – ‘जो खाये बार बार घर आये’, देखे रेसिपी, गुलाब जामुन को रोज बैरी भी कहा जाता है, रोज का मतलब गुलाब और जामुन गहरे परपल रंग की बैरी। अगर आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि गुलाब जामुन कैसे बनते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। अब आप भी भारतीय लोगों की इस फेवरेट मिठाई को आसानी से घर पर बनाकर अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय कर सकते हैं।

Also Read – iPhone की दुनिया हिलाने आ रहा Nokia का बेहद शानदार स्मार्टफोन, 144MP कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी भूलेगा ‘Smile Plz’

अगर आप भी घर आये मेहमानो को खुश करना चाहते है तो उन्हें खिलाये बेहतरीन तरीके से बने हुए स्वादिस्ट गुलाबजामुन, तो आइये जानते है लाजवाब गुलाबजामुन बनाने की आसान विधि के बारे में –

Gulab Jamun

बेहतरीन गुलाबजामुन बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • 100GM खोया
  • 1 टेबल स्पून मैदा या सूजी
  • 1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा
  • 2 कप चीनी
  • 2 कप पानी
  • 2 टेबल स्पून मिल्क
  • 4 हरी इलाइची
  • घी
  • ब्रेड के टुकड़े
gulab jamun sixteen nine

बेहतरीन गुलाबजामुन बनाने के लिए फॉलो करे यह तरीका

  • एक बाउल में खोए को अच्छे से मिला लें।
  • इसमें मैदा और बेकिंग सोडा मिलाकर इसका डो तैयार कर लें। इसके लिए आप चाहे तो फूड प्रोसेसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • डो नरम और लचीला होना चाहिए ड्राई नही। अगर आपको यह ड्राई लगे तो अपने हाथ गीले करके इस पर दोबारा काम करें।
  • डो को छोटी बॉल्स का आकार दें। इनका आकार गोल या फिर अंडाकार में भी हो सकती है।
  • कड़ाही में घी डाले और इसमें घी का एक छोटा पीस डालकर देखें की वो एक बार में उपर आ जाए।
  • आंच कम करें और इसमें ब्रेड क्यूब डालकर लाइट ब्राउन होने दें।(यह प्र​क्रिया घी के तापमान को कम करने के लिए है।)
  • ब्रेड को निकाल लें और इसमें जितने जामुन आ सके उतने डालें, यह एक दूसरे को टच न करें।
  • आंच को कम कर दें, इन सभी जामुन को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें।
  • जामुन को घी से बाहर निकाल लें और बाकी बचे जामुन को फ्राई कर लें, आंच को कुछ देर के लिए बढ़ा लें और जामुन डालने से पहले फिर कम कर दें।
  • गुलाब जामुन को एक तरफ रख दें जब तक बनकर चाशनी तैयार होती है।
  • पानी में चीनी को मिलाकर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें, इसे लगातार चलाते रहें जब तक चीनी पूरी तरह न घुल जाए। इस बात का ध्यान रखें की इसमें उबाल न आए।
  • आंच को बढ़ा दें जब चीनी घुल जाए और तक इसे उबाल भी सकते हैं।
  • इसे तब तक पकाएं जब यह थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। जब चाशनी ठंडी हो जाए तो इसमें उंगली डालकर देखें कुछ देर वह पूरी तरह कोट होकर निकलेगी।
  • चाशनी को गैस से हटा लें और इसे आधा घंटा ठंडा होने दें। इसे छलनी और मलमल के कपड़े से छान लें।
  • इसे इलाइची डालकर दोबारा उबालें।
  • इसमें गुलाब जामुन डालें और आंच को बंद कर दें। सर्व करने से पहले गुलाब जामुन को इसमें आधे घंट के लिए भीगे रहने दें।
RELATED ARTICLES

Most Popular