Homeमनोरंजन न्यूज़बेपनाह मोहब्बत से हाथ में फ्रैक्चर तक, दिल तोड़ देगी Kareena और...

बेपनाह मोहब्बत से हाथ में फ्रैक्चर तक, दिल तोड़ देगी Kareena और Shahid की अधूरी प्रेम कहानी

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और करीना कपूर के अफेयर के चर्चे लंबे समय तक फिल्मी जगत में होते रहे हैं. Kareena और Shahid करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे. हम आपको बता दे की बी टाउन की रोमांटिक कहानियों की बात करें तो करीना और शाहिद का नाम भी जरूर लिया जाता है. एक वक्त था जब ये दो हंसों का जोड़ा प्यार में इस कदर दीवाना था कि इन्हें एक दूसरे के सिवाय कुछ दिखता ही नहीं था लेकिन इनका प्यार कब हवा हो गया किसी को पता ही नहीं चला. वो 2004 की बात थी जब दोनों की नजदीकियां बढ़ी. हम आपको बता दे की दोनों इंडस्ट्री में नए ही थे. लिहाजा इनकी जोड़ी पर हर किसी की नजर थी. लेकिन इन्हें पहली बार साथ काम करने का मौका मिला फिल्म फिदा में. कहा जाता है कि यही से इनके प्यार का आगाज हुआ था. 

यह भी पढ़ें :-रितेश देशमुख की पत्नी है बेमिसाल, Aishwarya Rai और Malaika Arora तो है उनके सामने फीकी चाय

करीना ने की थी पहल

image 292

शाहिद और करीना ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया. ऐसा माना जाता है कि करीना और शाहिद कपूर का रिश्ता किसी फेयरी टेल से कम नहीं था, दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने थे. करीना कपूर भी शाहिद से बेइंतहां मोहब्बत करती थीं लेकिन फिर ऐसा दिन भी आया जब दोनों ने अपने रास्ते जुदा करने का फैसला ले लिया. जब इनका प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने छिपाने के बजाय खुलकर इसका इजहार कर दिया था. करीना कपूर ने इंटरव्यू में खुद रिवील किया था कि वो शाहिद के पीछे किस कदर दीवानी थीं जबकि शाहिद उनसे दूर भागते थे और इग्नोर करते थे लेकिन बेबो को शाहिद इतना पसंद थे कि वो हर बार खुद ही पहल करती रहीं. हम आपको बता दे की आखिरकार 2 महीने लगे थे शाहिद को मनाने में और वो मान गए लिहाजा दोनों की प्यार की गाड़ी चल निकली. इस दौरान इन्होंने 1-2 फिल्मों में और साथ काम किया. लेकिन उनकी हर फिल्म को पसंद तो किया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनका ज्यादा कलेक्शन नहीं रहा.

बेपनाह मोहब्बत से हाथ में फ्रैक्चर तक, दिल तोड़ देगी Kareena-Shahid की अधूरी प्रेम कहानी

>

यह भी पढ़ें :-ऋषि कपूर की बेटी हैं बेहद हॉट, इसके आगे फेल हैं Kareena Kapoor और Aishwarya Rai, देखें तस्वीरें

जब वी मेट रही थी हिट

image 290

रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर और शाहिद कपूर का यह रिश्ता एक्ट्रेस की मां बबिता कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर को बिल्कुल भी पसंद नबीं था.इन दोनों की साथ में आखिरी फिल्म थी जब वी मेट. इस फिल्म के खत्म होने के साथ ही दोनों की प्रेम कहानी भी खत्म हो गई. अब इसे किस्मत ही समझिए कि जब तक दोनों प्यार में डूबे रहे तो दोनों की साथ में कोई फिल्म नहीं चली लेकिन जैसे ही ब्रेकअप हुआ तो फिल्म हिट हो गई. जब वी मेट ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. हम आपको बता दे की कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म होते-होते इनका प्यार भी खत्म हो गया था लेकिन इसका कारण आज तक कोई नहीं जान सका. हालांकि कहा जाता है कि इन दोनों की शाहिद की अमृता राव से नजदीकियां ही इस ब्रेकअप की वजह बनी.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular