बेटे अर्जुन के शतक को देखकर सचिन तेंदुलकर की आँखो से झलके आंसू, भावुक होकर गहरे राज से उठाया पर्दा अर्जुन तेंदुलकर द्वारा अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में गोवा के खिलाफ शतक लगाने के कुछ दिन बाद अब पिता सचिन तेंदुलकर ने प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने भी अपने प्रथम श्रेणी डैब्यू में शतक लगाया था। क्रिकेट के कई बड़ रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सचिन तेंदुलकर अपने बेटे की इस खास उपलब्धि पर काफी खुश दिखे। एक प्रोग्राम के दौरान अर्जुन के प्रदर्शन पर बात करते हुए सचिन ने कहा कि सब से पहले मैं चाहता हूं कि उस पर अनुचित दबाव न डाला जाए।
सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन के शतक लगते ही हो गए भावुक (Sachin Tendulkar became emotional after son Arjun scored a century)
सचिन तेंदुलकर बेटे अर्जुन के शतक लगते ही हो गए भावुक सचिन बोले- अर्जुन का बचपन सामान्य नहीं रहा है। एक क्रिकेटर का बेटा होना इतना आसान नहीं होता। मैं जब रिटायर्ड हुआ तो मैंने अपनी स्पीच में अर्जुन को संदेश दिया था कि वह क्रिकेट से प्यार करे। अब उसका प्रदर्शन सामने आया है तो कई तरह के बयान आ रहे हैं। मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगा कि उस पर दबाव मत डालो क्योंकि मेरे माता-पिता ने भी मुझ पर कभी दबाव नहीं डाला था।

सचिन ने कहा- मेरे माता-पिता ने मुझे बाहर जाने और खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी थी। मुझपर अपेक्षाओं का कोई दबाव नहीं था। यह केवल प्रोत्साहन और समर्थन था और हम कैसे जा सकते हैं और खुद को बेहतर बना सकते हैं और यही मैं चाहता था। मैं उससे कहता रहा हूं कि आगे चुनौतियां आने वाली हैं।
अर्जुन के शतक लगाने पर गर्व महसूस कर रहा हूँ (proud of arjun’s century)

अर्जुन के शतक लगाने पर गर्व महसूस कर रहा हूँ सचिन इस दौरान पिता रमेश तेंदुलकर को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि एक पिता के रूप में मुझे याद है कि मेरे पिता ने किसी को बताया था (जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया था) कि सचिन के पिता कहलाने से उन्हें बहुत गर्व हुआ। फिर उन्होंने अपने दोस्त से कहा कि आपके बच्चे ने जो किया है, उसके लिए पहचाना जाना एक खास अहसास है।