Homeबैतूल न्यूज़बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने, ग्राम चौपाल में जमीन पर बैठकर...

बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने, ग्राम चौपाल में जमीन पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, बाद में स्कूल का भी लिया जायजा

Betul: बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने, ग्राम चौपाल में जमीन पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, बाद में स्कूल का भी लिया जायजा बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम जांगड़ा में आयोजित ग्राम चौपाल चर्चा में पहुंच कर बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओ के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। साथ ही ग्राम चौपाल चर्चा में संबधित अधिकारियो को उन्होंने निर्धारित समय सीमा में ग्रामीणों के आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

प्राथमिक शाला में निरक्षण करने पहुंचे कलेक्टर

1803sdl 03

इस ग्राम चौपाल चर्चा के बाद कलेक्टर महोदय ग्राम की प्राथमिक शाला में भी निरीक्षण दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने विधार्थियो से उनकी पढ़ाई संबधित जानकारी ली और साथ हि अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं पर चर्चा की एवं स्कूल की छात्रों के लिए की जाने वाली वयवस्थाओ का जायजा लिया।

यह भी पढ़े: बैतूल: जिले की शान बना महुआ, अब महुआ से शराब की जगह बनेगी चाय, बैतूल के महुए से इंग्लैंड में बनेगी ‘स्पेशल चाय’

चौपाल चर्चा में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओ की दी जानकारी

घोड़ाडोंगरी के ग्राम जागड़ा में आयोजित ग्राम चौपाल चर्चा में ग्रामीणों के साथ बीच नीचे जमीन पर बैठकर कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने ग्रामीणों से चर्चा की। और ग्रामीणों की समस्याओं को पूछा, शासन की सभी लाभदायक योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम चौपाल चर्चा में ग्राम की सरपंच झुकमा दलपसिंह तुमराम, अनिल धुर्वे एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा ग्राम में ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी कलेक्टर महोदय को को दी. इस पर कलेक्टर महोदय द्वारा 3 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर को बदलने का आश्वासन दिया गया।

बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस ने, ग्राम चौपाल में जमीन पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएँ, बाद में स्कूल का भी लिया जायजा

कलेक्टर साहब की सादगी ग्रामीणों को खूब भायी

>

ग्राम चौपाल चर्चा में घोडाडोंगरी तहसीलदार अशोक डेहरिया ने 15 दिन के अंदर को अतिक्रमण हटाने का कार्य करने की बात रखी। कलेक्टर महोदय अमनबीर सिंह बैंस का यह सादगी भरा अंदाज ग्रामीणों को खूब भाया ग्रामीणों के बीच बैठकर उन्होंने लोगो का दिल जीत लिया। लोग उनके गांव से चले जाने के बाद भी उन्हीं की बातें करते रहे। साथ ही ग्राम के लोगो ने यह भी कहा की महाशिवरात्रि पर लगने वाला भोपाली मेला स्थल के समीप गांव होने के कारण इस गांव में ग्राम चौपाल चर्चा का आयोजन किया गया है।

ग्राम पांढरा में नहीं पहुंचे समय पर अधिकारी

Screenshot 20210209 125600

आपको बता दे की इससे पहले भी जब जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी ग्राम पंचायत पांढरा में 8 फरवरी को ग्राम चौपाल चर्चा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए ग्रामीणों से सारी सुविधाएं आयोजित कर ली थी और टेंट भी लगाया गया था। ग्रामीण जब अपने गांव की समस्याओं को लेकर चौपाल में बैठे हुए थे, लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी अधिकारी ग्राम चौपाल चर्चा में नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीण निराश हो गये।

यह भी पढ़े: Betul News: बैतूल में दिखी ईमानदारी की छलक, एक किसान ने बैंक की बेंच पर रखकर भूला पैसे, बैंक कर्मचारी ने घंटो ढूंढ़कर लौटाए…

समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित किया था ग्राम चौपाल

अधिकारियो के समय पर ग्राम चौपाल चर्चा में नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने नजराजगी जताई ग्रामीणों के कहा की हमें बताया जाता है कि अधिकारी मुख्य सड़क से निकल गए, लेकिन पांढरा में आयोजित ग्राम चौपाल में नहीं गए। ऐसे में ग्रामीणों को निराश घर लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में जो समस्याएं हैं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इन्ही समस्याओ के निराकरण के लिए 8 फरवरी को ग्रामीणों ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular