सिर निशाना में पेट्रोल डालकर जलाया, रानीपुर के जंगल में फेंका था धड़
बैतूल – Betul Crime News – पुलिस ने रानीपुर के जंगल में मिली सिर कटी महिला की लाश के मामले में आज पुलिस कंट्रोल में पत्रकारवार्ता आयोजित कर खुलासा कर दिया। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान हुई मारपीट में महिला की मौत हो गई थी इसके बाद पति और उसके बेटे ने आरी से सिर काटकर निशाना में पेट्रोल डालकर जला दिया वहीं धड़ को हनुमान डोल मंदिर के पुल के नीचे छिपा दिया था।
महिला की सिर कटी लाश 29 दिसम्बर 2022 को मिलने पर एसपी सिमाला प्रसाद, एएसपी नीरज सोनी, रोशन जैन एसडीओपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए धारा 302, 201 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी थी।
आरोपी तलाश के लिए गुम इंसान की एकत्र की जानकारी | Betul Crime News
आरोपी की तलाश हेतु सायबर की मदद लेकर घटना के दौरान वहां से गुजरे सैकड़ों लोगों से पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सम्पूर्ण टीम के साथ पूछताछ की गई एवं साथ ही साथ थाना क्षेत्र के समस्त ग्रामों में अपराध के सम्बन्ध में पूछताछ की गई परन्तु कोई जानकारी नहीं लगने से पुलिस अधीक्षक द्वारा विवेचना को वृहद स्तर पर ले जाने के लिये निर्देश देते हुए आरोपी तलाश हेतु अधिकारीयों की एस.आई.टी का गठन किया गया।
एसआईटी व्दारा बैतूल जिले व बैतूल जिले के सीमावर्ती जिले होशंगाबाद, छिंदवाडा, हरदा खंडवा, खरगौन के अलावा भोपाल इंदौर के साथ साथ महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले अमरावती, नागपुर, अकोला व अन्य जिलों से गुम महिलाओं की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें गुम 500 से भी ज्यादा महिलाओं की जानकारी प्राप्त कर मृत महिला की पहचान करने का प्रयास किया गया उक्त कार्यवाही में विभिन्न व्यक्तियों से पूछताछ की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।
मृतिका के भाई की रिपोर्ट पर मिला सुराग
13 मार्च को थना गंज में दिलीप डांगी निवासी सागर ने रिपोर्ट किया कि उसकी बहन का तीन माह से कोई पता नहीं चल पा रहा है और बातचीत भी नहीं हो रही है। जीजा से पूछने पर वह भी कोई सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं। रिपोर्ट पर जब पुलिस ने गुम इंसान कायम कर गुम इंसान महिला के पति शैलेंद्र राजपूत व परिजनों को पूछताछ हेतु थाना तलब किया गया लेकिन शैलेंद्र रंग पंचमी के दिन से फरार हो गया।
पहली पत्नी की भी हुई थी संदिग्ध मौत | Betul Crime News
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस का शैलेंद्र पर शक और गहरा गया था। शैलेंद्र की तलाश हेतु मुखबिर लगाये गये एवं उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड चैक करने पर पता चला गया पहली पत्नी को भी जलाकर मार दिया था। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपी शैलेद्र के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्र. 134/05 धारा 498 ए, 304 बी आईपीसी दहेज प्रतिषेेध अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया था और वह इस मामले में जेल भी गया था।
बंकर कांड में भी था शामिल
बैतूल जिले के इतिहास में पहली बार वन विभाग का बंकर काण्ड सामने आया था जिसमें बंकर बनाकर आरा मशीन लगाकर अवैध सागौन की कटाई की जाती थी। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी शैलेंद्र राजपूत वनकर्मी था जिसे निकाल दिया गया था। वर्ष 2010 में हुए बंकर काण्ड में भी शामिल था। उसके खिलाफ अन्य के विरुद्ध अप.क्र. 454,455/10 घारा 3.5, लोक संघ निवारण अधिनियम व 379, 120 बी भादवि का दर्ज किया गया था।
दो साल से मायके नहीं गई थी मृतिका | Betul Crime News
मृतिका राधा बाई राजपूत के लापता होने पर आरोपी ने मोहल्ले वालों को बताया कि वह दो माह से मायके गई हुई है। इस मामले में मृतिका के भाई दिलीप डांगी का जब बहन से संपर्क नहीं हुआ तो वे बैतूल आए और उन्होंने गंज थाने में बहन की गुम इंसान दर्ज कराया जिसके बाद पूरे मामला का खुलासा हुआ।
दिलीप डांगी का कहना है कि उनकी बहन दो साल से मायके नहीं आई थी। और पिछले तीन माह से उससे संपर्क नहीं हुआ। बहन को उसका जीजा प्रताडि़त करता था। एक-दो बार शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन बहन के मना करने पर शिकायत वापस लेनी पड़ी। शराब पीकर मारपीट की घटनाएं आए दिन होती थी।
ऐसे उतारा था मौत के घाट
शैलेंद्र की तलाश हेतु सायबर की मदद से शैलेंद्र की काल डिटेल्स् से शैलेंद्र का पुणे, महाराष्ट्र में होना पाया गया जिसके चलते त्वरित पूणे टीम रवाना की गई जिनके व्दारा संदेही को श्री निवास कम्पनी नवलखा उमरी के आसपास तलाश करते पकड़ा व आज 23 मार्च वापस बैतूल लेकर आये आरोपी द्वारा पूछताछ में जल्द ही अपराध करना स्वीकार कर बताया कि दिनांक 07.12.22 को उसके गंज स्थित घर पर उसका उसकी पत्नी मृतिका राधा राजपूत से विवाद होने से उसके द्वारा मारपीट की गई जिसमें मृतिका की मृत्यु हो गई बाद में आरोपी द्वारा मृतिका की लाश छुपाने के लिये दिन भर लाश अपने घर पर ही छुपाये रखा |
रात को अपनी निजी कार से अपने नाबालिग बेटे के साथ मृतिका को हनुमान डोल मंदिर की पुलिया के पास ले जाकर फेंक दिया और वही मृतिका का सिर अपने बेटे की मदद से आरी से काट कर अलग कर दिया व सिर को ग्राम निशाना शाहपुर में पेट्रोल डालकर जलाना बताया घटना में आरोपी द्वारा बताया गया कि आरोपी शैलेद्र रंगपंचमी के दिन से फरार होने के बाद से गोविन्द वरकड़े के कल्लढाना स्थित घर पर छुप कर रह रहा था एवं गोविन्द वरकडे को उसके व्दारा हत्या के सम्बन्ध में इसी दौरान बताया गया था व गोविन्द व्दारा ही उसे पूणे से छुपकर रहने के लिये व्यवस्था कराई गई थी।
आरोपी ने बताया हत्या का कारण | Betul Crime News
पुलिस जांच में हत्या को लेकर कई कारण सामने आए हैं। जिसमें प्लाट बेचने के बाद रुपए का लेनदेन भी एक कारण है। बताया जाता है कि आरोपी ने सागर में साले के माध्यम से प्लाट बेचा था और उसके रुपए पूरे नहीं मिले थे इसको लेकर विवाद हो रहा था। और वापस नहीं करने पर इस बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ। पति ने गुस्से में पत्नी से मारपीट की और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी में हमेशा ही विवाद होते रहता था। पति के अवैध संबंध को भी नकारा नहीं जा सकता।
इनकी रही भूमिका
इनकी रही मुख्य भूमिका थाना प्रभारी श्रीमती अपाला सिंह, टीआई रविकान्त डेहरिया, एसआई आबिद अंसारी (फिगर शाखा), एसआई राकेश सरेयाम, एसआई मोहित दुबे, एसआई राजेंद्र राजवंशी, एसआई वंशज श्रीवास्तव, एएसआई दीपक मालवी, हलवदार तरुण पटेल व आरक्षक राजेंद्र धाड़से, आरक्षक बलराम राजपूत, आर दीपेंद्र सिंह व आर राकेश करपे की रही।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?