Homeबैतूल न्यूज़बैतूल: जिले की शान बना महुआ, अब महुआ से शराब की जगह...

बैतूल: जिले की शान बना महुआ, अब महुआ से शराब की जगह बनेगी चाय, बैतूल के महुए से इंग्लैंड में बनेगी ‘स्पेशल चाय’

Mahua: बैतूल: जिले की शान बना महुआ, अब महुआ से शराब की जगह बनेगी चाय, बैतूल के महुए से इंग्लैंड में बनेगी ‘स्पेशल चाय’ मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के में सदियों से महुआ का उत्पादन हो रहा है। वैसे भी बैतूल में महुआ जनजीवन की रीढ़ कहा जाता है। आदिवासी समुदाय के लोगो के लिए महुआ एक वरदान है। महुआ से जुड़े संस्कार जन्म से मृत्युउपरांत तक है। अब तक महुआ से केवल शराब बनाई जाती है, लेकिन अब इससे बने लड्डू, बिस्कट भी आने लगा है पर क्या आप जानते है महुआ से चाय भी बनाई जा सकती है। जी हां इस बार के महुआ के सीजन आने से पहले ही मध्यप्रदेश से हजारों टन महुआके निर्यात का ऑफर आया है अब प्रदेश से इंग्लैण्ड को निर्यात किया महुआ जाएगा, जिसका उपयोग इंग्लैण्ड सहित अन्य यूरोपियन कंट्रीज में चाय बनाने के लिए किया जायेगा।

जिले वासियो को महुए ने दी बड़ी सौगात

बैतूल जिले के दक्षिण वन मंडल को भी सौ टन महुआ के संग्रहण का लक्ष्य दिया गया है।जो उन्होंने पूरा किया है. जिले के भैंसदेही क्षेत्र के कुकरु खामला में अंग्रेजों ने कॉफी का बागान लगाकर जिले वासियों को एक सौगात दी थी, अब इस जिले को मिली एक और सौगात बैतूल का महुआ यूरोपीय देशों में वह भी चाय बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा। कॉफी के साथ चाय का यह अनुबंध वास्तव में रोचक माना गया है।

लक्ष्य से अधिक महुआ संग्रह कर की मिसाल पेश

images 61

महुए की पिछले सीजन में दक्षिण वन मंडल द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक महुआ का संग्रहण कर मिसाल पेश की थी, जिसकी वजह से लघु वनोपज द्वारा सौ टन उच्च गुणवत्ता वाला महुआ संग्रहित करने का लक्ष्य दिया गया है। लेकिन इन्होने उससे अधिक महुआ संग्रहित कर मिसाल पेश की।

यह भी पढ़े: Betul News: बैतूल में दिखी ईमानदारी की छलक, एक किसान ने बैंक की बेंच पर रखकर भूला पैसे, बैंक कर्मचारी ने घंटो ढूंढ़कर लौटाए…

महुआ संग्रहण के लिए 1250 वृक्षों को चुना गया

>

जानकारी के अनुसार बैतूल के दक्षिण वन मंडल ने महुआ संग्रहण के लिए कुल 1 हजार 250 महुआ के वृक्षों का चयन किया गया है। इन वृक्षों से महुआ संग्रहण के लिए नेट का प्रयोग किया जाएगा। महुआ संग्रहण के दौरान रेंजर एवं डिप्टी रेंजर भी वह पर उपस्थित रहेंगे।

महुआ संग्रहण के लिए वन समितियों द्वारा अब ग्रामीणों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा

images 60

दक्षिण वन मंडल द्वारा अब उच्च गुणवत्ता का महुआ संग्रहण के लिए वन समितियों द्वारा अब ग्रामीणों इलाको में जाकर ग्रामीणों को महुआ संग्रहण के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। विगत दिनों आमला क्षेत्र के ग्राम लादी में भी इसका प्रशिक्षण दिया गया।

बैतूल: जिले की शान बना महुआ, अब महुआ से शराब की जगह बनेगी चाय, बैतूल के महुए से इंग्लैंड में बनेगी ‘स्पेशल चाय’

35 रुपये प्रति किलो ख़रीदा जायेगा महुआ

दक्षिण वन मंडल द्वारा उच्च गुणवत्ता वाला महुआ नियमानुसार 35 रुपए प्रति किलो की दर पर खरीदा जाएगा। इसे लघु वनोपज को देने के बाद जो बोनस मिलेगा वह भी संग्रह करता को दिया जायेगा। इस तरह सैकड़ों आदिवासी महुआ संग्रहण से अपनी आय को बढ़ा सकेंग

यह भी पढ़े: MP News: शिवराज सरकार महिलाओ के खाते में भेजेगी 1 हजार रु महीने, ऐसे उठाये लाभ

वनवासियों की रीढ़ मजबूत करने का प्रयास

download 39

दक्षिण वन मंडल के DFO विजयनाथम के द्वारा वनोपज के माध्यम से आदिवासियो की रीढ़ मजबूत करने के प्रयास लगातार किए जा रहे है। यहां वन समितियों के माध्यम से दोना पत्तल के निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा महुआ से बिस्किट बनाने की जानकारी भी बड़ी गयी थी। बीते कुछ दिनों पहले भोपाल में आयोजित हाट में दक्षिण वन मंडल ने दोना पत्तल, शहद, कोदो-कुटकी सहित कई अन्य उत्पाद का स्टॉल भी लगाया था, जिसका अच्छा फीडबैक मिलने से अब वन समितियां भी उत्साहित है ओरे आगे भी इन चीजों का प्रचार प्रसार करेगी।

100 टन महुआ इंग्लैंड भेजा जायेगा

दक्षिण वन मंडल को इंग्लैंड के मिला है 100 टन महुए का आर्डर यह उच्च गुणवत्ता वाला सौ टन महुआ संग्रहण करने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए वन समितियों को प्रशिक्षित किया गया है जिसके माध्यम से यह नेट के द्वारा महुए का संग्रहण करेंगे यह महुआ लघु वनोपज के माध्यम से इंग्लैण्ड जाएगा। जहां इस महुआ को चाय बनाने के लिए उपयोग किया जायेगा।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular