Flowers in Chania

Betul News – भाई को पिटाई से बचाने गई गर्भवती की धक्का लगने से मौत

By
On:

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंपा

Betul Newsबैतूल अपने भाई को दोस्तों द्वारा पिटते देख गर्भवती बहन भाई को बचाने के लिए मौके पर पहुंची और बीच बचाव करने लगी। इस दौरान गर्भवती बहन को धक्का लगने से वह गिर गई। उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी वर्मा पति देवेंद्र उम्र 24 वर्ष निवासी ग्वालियर सोनी बिजोली अपने मायके वार्ड नंबर 15 पाथाखेड़ा में आई हुई थी जहां पर उसके भाई देवेंद्र और उसके दोस्त राकेश का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद बढऩे में मारपीट शुरू हो गई जिसमें महिला लड़ाई को रोकने के लिए बाहर निकली और बीच-बचाव करने लगी।

गर्भवती महिला को मार दिया धक्का | Betul News

इसमें राकेश ने गर्भवती महिला को धक्का मार दिया जिसमें महिला पेट के बल गिर गई जिसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी और महिला को तत्काल घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था परंतु महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था।

महिला की इलाज के दौरान मौत | Betul News

महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद महिला के शव का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं राकेश पूर्वे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने बताया है कि महिला 4 माह की गर्भवती थी फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके बाद परिजन महिला के शव को लेकर ग्वालियर सोनी बीजोली लेकर गए हैं जहां पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Comment