Flowers in Chania

Betul News – मर कर भी अमर हो गए दिनेश अग्रवाल, कई को दे गये नई जिंदगी

By
On:

रविवार को होगा अंतिम संस्कार

Betul Newsबैतूल अब दिनेशचंद्र अग्रवाल इस दुनिया में नहीं है ,लेकिन दुनिया से विदा होकर उन्होंने कई लोगों को नई जिंदगी दे दी है ।जी हां तेल कारोबारी कृष्णा आयल मिल के संचालक दिनेश चंद्र अग्रवाल के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद वे 5 दिन तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे।

मर कर भी अमर हो गए | Betul News

आखिर जिंदगी हार गई और उन्हें दुनिया को अलविदा कहना पड़ा । भले ही दिनेश चंद अग्रवाल अब नहीं रहे लेकिन वे मर कर भी अमर हो गए हैं । अब उनकी आंखों ने किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी भर दी है, तो उनकी किडनी से वो जीवित हो गए जिनकी जिंदगी कुछ दिन की बची थी ।उनके लीवर से उस जिंदगी को बचा लिया जो कुछ दिन की ही थी ।

दिनेश चंद्र अग्रवाल के छोटे भाई राजेश अग्रवाल ने बताया कि नागपुर के न्यू एरा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को वे ब्रेनडेड हो गए थे ,इसके बाद परिजनों ने निर्णय लिया कि उनके अंग दान किए जाएं । अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की गई और तत्काल ही ऑर्गन डोनेशन संस्था से संपर्क किया गया ।

रविवार की सुबह निकाली जाएगी अंतिम यात्रा | Betul News

श्री अग्रवाल की दोनों आंखें ,दोनों किडनी और लीवर दान कर दिए गए । ऑर्गन डोनेशन के कारण उनके पार्थिव देह को लाने में विलंब हो गया शनिवार की रात तक पार्थिव देह बैतूल पहुंचेगी और रविवार की सुबह 9 बजे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गंज स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

स्व. दिनेशचंद्र अग्रवाल अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। दिनेश अग्रवाल के निधन पर जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पत्रकारों, चिकित्सकों, व्यापारियों, राजनेताओं, ईष्टमित्रों, सामाजिक बंधुओं ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Comment