पहले हुई थी श्रेय की लड़ाई
Betul News – बैतूल – जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव पास आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस और भाजपा में राजनैतिक खटास बढ़ती जा रही है और क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर श्रेय लेने की होड़ चल रही है। वैसे तो पहले भी ऐसा हुआ है लेकिन 157.42 करोड़ की 21 किमी. बायपास रोड को लेकर खींचतान तेज हो गई है।
सबसे पहले बैतूल विधायक निलय डागा के कार्यालय से जारी समाचार के अनुसार इस रोड के निर्माण को लेकर यह बताया गया कि विधायक डागा ने इस रोड की स्वीकृति और बजट के लिए 2 साल से प्रयास किए थे जो अब सफल हुए हैं। उसी दिन सांसद डीडी उइके सामने आए और उन्होंने भी मुख्यमंत्री के पत्र और अन्य दस्तावेजों के माध्यम से क्षेत्र को यह बताने का प्रयास किया कि यह उनका काम है।
सांध्य दैनिक खबरवाणी ने इस संबंध में 5 मार्च 2023 को समाचार प्रकाशित किया था जिसमें यह उल्लेखित था कि इस सडक़ को लेकर 2017-18 के विधायकी कार्यकाल के दौरान तत्कालिन विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने भी प्रस्ताव बनवाया था। और हेमंत खण्डेलवाल के अनुसार इस प्रस्ताव को सांसद के माध्यम से आगे बढ़ाया था जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट में राशि का प्रावधान किया था।
विधायक निलय डागा का मानना है कि उनका प्रयास रंग लाया है। शहरवासियों को व्यस्ततम यातायात से निजात दिलाने के लिए उनकी कोशिश के अंतर्गत बैतूल बायपास सारनी, परासिया-छिंदवाड़ा मार्ग को स्वीकृति मिली है। इस संबंध में आम लोगों का कहना है कि कार्य किसी ने भी स्वीकृत कराए हो इसका लाभ क्षेत्र को मिलेगा और इसके लिए लोग सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद कर रहे हैं।
सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन | Betul News
सांसद डीडी उइके एवं विधायक निलय डागा ने आज 18 मार्च शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे ग्राम बडोरा में आयोजित एक कार्यक्रम में 21 किमी. बायपास रोड एवं 65 लाख की लाख की लागत से दनोरा-बडोरा के मार्ग के रिपेयरिंग कार्य का भूमिपूजन किया।
इसके अलावा सोनाघाटी से मिलानपुर के 12.50 किमी. मार्ग के 521.56 लाख रुपए के डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। वहीं मलकापुर रोड भैंसदेही चौक पर सुबह 10 बजे बरसाली ग्राम के 99.78 लाख रुपए के एवं खण्डारा 13.98 लाख के नाली निर्माण के कार्य का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर सांसद दुर्गा दास उइके, विधायक निलय डागा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपा अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, बैतूलबाजार नपं अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, जिला पंचायत सदस्य जगन उइके, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, नीतू पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष तरूण कालभोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू बडोनिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील जेधे, करण प्रजापति, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश राजपूत, प्रकाश माथनकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://www.binance.com/de-CH/register?ref=OMM3XK51