एसपी सिमाला प्रसाद ने किया खुलासा
Betul Police Khulasa – बैतूल– तेल कारोबारी दिनेश चंद्र अग्रवाल हत्या कांड के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया है । तेल कारोबारी श्री अग्रवाल पर पर उनके पुराने नौकर ने हीं हमला किया था । जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी नागपुर में मौत हो गई थी । पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
बैतूल पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान तेल कारोबारी कृष्णा आयल मिल के संचालक दिनेश चंद्र अग्रवाल पर हुए हमले के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उन पर हमला करने वाला उनकी ही फैक्ट्री में पहले नौकर था और उसने काम छोड़ दिया था ।
कुछ दिन पहले ही आरोपी मयूर झरबड़े जोकि 12वीं कक्षा का छात्र है उसकी साइकिल दिनेश चंद्र अग्रवाल की स्कूटी से टकरा गई थी और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई थी । मयूर ने दिनेश चंद्र अग्रवाल को साइकिल सुधरवाने के लिए बोला था लेकिन उन्होंने साइकिल नहीं सुधरवाई और इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया । इस दौरान श्री अग्रवाल ने मयूर के साथ गाली गलौच की जिससे मयूर आहत हो गया और उसने बदला लेने के लिए यह कदम उठाया ।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा | Betul Police Khulasa
सागर अग्रवाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी गंज बैतूल द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट की गई कि उनके पिता दिनेश अग्रवाल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी कृष्णा आईल मिल के अन्दर जानलेवा हमला कर सिर व गले गंभीर चोट पहुंचाई गई है। रिपोर्ट पर थाना गंज में धारा 307 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी गंज एबी मर्सकोले ने पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आरोपी की तलाश हेतू एफएसएल टीम, डाग स्काड व सायबर टीम को भी नियुक्त किया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश हेतू गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये तथा फुटैज में आये संदिग्धों को चिन्हित किया गया।
सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध लडका | Betul Police Khulasa
सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध लडका सायकल से घटना के पूर्व दिनेश अग्रवाल की स्कूटी का पीछा करते हुये दिखाई दिया संदिग्ध लड़के की तलाश की उक्त लडका मयूर झरबडे उम्र 18 साल निवासी ग्रीन सिटी बैतूल का होना पाया गया । जिससे घटना के संबंध में पुछताछ की जिसने जुर्म स्वीकार किया ।
आरोपी मयूर झरबडे ने पुलिस को बताया 27 फरबरी को दिनेश अग्रवाल की स्कूटी का पीछा कर आबकारी आफिस के सामनें तेल लेनें का बोलकर वापस आईल मिल ले गए । आयल मिल पर हथौडी तथा लोहे के पाईप से गले व सिर पर जानलेवा हमला कर चोट पहुंचाकर घायल करना बताया।
आरोपी एक साल पूर्व दिनेश अग्रवाल की आईल मिल पर एक माह करीबन काम कर चुका है। जिससे आरोपी दिनेश अग्रवाल को पूर्व से जानता है। आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त किये गये आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आज आरोपी मयूर का बारहवीं कक्षा का पेपर था मानवीय दृष्टिकोण से पुलिस ने परीक्षा दिलवाई ।
पूरे मामले में एसपी सिमाला प्रसाद के निर्देशन में, एडिशनल एसपी नीरज सोनी और एसडीओपी बैतूल सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एवी मर्सकोले, उनि रवि शाक्य, उनि आदित्य करदाते, उनि छत्रपाल धुर्वे, सउनि रामस्वरुप रघुवंशी, प्र.आर. मयुर, आर. नितीन, आर. सचिन, आर. कमलेश, आर. गजानंद सैनिक अमित, बंडू तथा सायबर सेल प्रभारी उनि राजेन्द्र राजवंशी, आर. राजेन्द्र धाडसे, एफएसएल प्रभारी उनि आबिद अंसारी, आर. विजय चौहान, डाग मास्टर विवेक गाडगे की सराहनीय भूमिका रही।