Homeजॉब अलर्टभारतीय डाक विभाग ने निकाली 40,889 पदों पर भर्ती, 10 वी पास...

भारतीय डाक विभाग ने निकाली 40,889 पदों पर भर्ती, 10 वी पास भी कर सकते है आवेदन

GDS Notification 2023: भारतीय डाक विभाग ने निकाली 40,889 पदों पर भर्ती, 10 वी पास भी कर सकते है आवेदन देश में सरकारी नौकरी की आस में बैठे युवाओ के लिए अच्छी खबर है जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते है. उनके लिए इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती माध्‍यम से पूरे भारत देश में 40 हजार से भी अधिक पदों को भरा जायेगा. ये पद पोस्टमास्टर/ सहायक पोस्टमास्टर और डाक सेवक के लिए है.

16 फरवरी तक है अंतिम तिथि

c921ac04fc62e063e03f392165374b7f

अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए www.indiapostgdsonline.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 तक है. अगर आपके इस आवेदन में कोई गलती हुयी है और आप इसमें कुछ सुधार कराना चाहते है तो उसके लिए 17 फरवरी से 19 फरवरी तक ऑनलाइन विंडो खोली जाएगी.

भर्ती सम्बंधित जानकारी

पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए उम्मीदवारो को यहां नोटिफिकेशन में भर्ती से संबंधित सभी जानकारी दी गई है. इसमें वैकेंसी के बारे में, चयन प्रक्रिया, योग्यता और अन्य सभी जरुरी जानकारिया दी गयी है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लिंक से डायरेक्ट आवेदन भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: SSC में निकली 37 हजार से भीं ज्‍यादा पदों पर भर्ती, इन विभागों में बहुत से पदों के लिए यहां करे आवेदन

10 वी पास होना जरुरी

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक पद पर इस भर्ती में बैठने के लिए आपके पास भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

भारतीय डाक विभाग ने निकाली 40,889 पदों पर भर्ती, 10 वी पास भी कर सकते है आवेदन

मेरिट के आधार पर किया जायेगा चयन

1582384386417
>

उम्मीदवारों को सिस्टम जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट कर चयनित किया जाएगा. इस मेरिट लिस्ट को 4 दशमलव के आधार पर अनुमोदित बोर्डों की 10वीं कक्षा के माध्यमिक विद्यालय परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार किया जाएगा. बोर्ड के नियमों के मुताबिक अभियर्थियों का सभी विषयों में पास होना आवश्यक है।

यह भी पढ़े: Income Tax New Tax slab: अब टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी राहत 7 लाख तक नहीं देना होगा कोई टैक्स, जाने नये टैक्स स्लैब

इन सभी वर्गों के लिए इतने पदों पर निकली है भर्ती

भारतीय डाक विभाग ने देशभर में लगभग 40,889 पदों पर भर्तियां निकाली है.जिसमे देश के विभिन्न श्रेणियों के लोगो के लिए अलग अलग पद निर्धारित किये गए है।

  • एससी (SC) के लिए 6020पद ,
  • एसटी (ST) के लिए 3476पद ,
  • ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 3955पद ,
  • पीडब्ल्यूडी (PWD) के लिए 292 पद ,
  • पीडब्ल्यूडीबी (PWDB) के लिए 290पद ,
  • पीडब्ल्यूडीसी (PWDC) के लिए 362पद ,
  • पीडब्ल्यूडीडीई (PWDE) के लिए 87 पद .
  • ओबीसी (OBC) के लिए 8285 पद
  • सामान्य वर्ग के लिए 18122पदों पर होगी भर्ती।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular