Wednesday, December 6, 2023
Homeट्रेंडिंगपशुपालको की होगी मौज ही मौज, भेड़ पालन कर कमा सकते तगड़ा...

पशुपालको की होगी मौज ही मौज, भेड़ पालन कर कमा सकते तगड़ा मुनाफा, जानिए इसकी उन्नत नस्लों के बारे में

पशुपालको की होगी मौज ही मौज, भेड़ पालन कर कमा सकते तगड़ा मुनाफा, जानिए इसकी उन्नत नस्लों के बारे में, देश में बहुत से जानवरो का पालन किया जाता है जैसे भैस पालन, बकरी पालन, गाय पालन और मुर्गी पालन लेकिन एक ऐसा भी जानवर है जिसे दूध के लिए नहीं बल्कि ऊन प्राप्ति के लिए पाला जाता है. जी हां हम भेड़ की बात कर रहे हैं. देश के कई इलाकों में भेड़ का पालन किया जाता है जिससे एक पंत दो काज हो जाते हैं. भेड़ पालन से दूध के साथ-साथ ऊन भी मिलता है. तो आइये जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े :- किसान भाइयो को खेती के लिए वरदान साबित होगी Nano Dap की बोतल, कम लागत में फसल की पैदावार करेंगी डबल, जाने पूरी डिटेल

image 496

भेड़ो की उन्नत नस्लों के बारे में

भेड़ पालन से मुनाफे के लिए जरुरी है इसकी उन्नत किस्मो के बारे में जानकारी हो भारत के ज्यादातर भागों में भेड़ पालन होता है. जब आप भेड़ पालन शुरू करते हैं, तो आपको भेड़ की उन्नत प्रजातियों को ही चुनना चाहिए, ताकि आप अधिक दूध और ऊन पा सकें. भारत में आमदनी बढ़ाने वाली भेड़ की प्रजातियों में मालपुरा, जैसलमेरी, मंडिया, मारवाड़ी, बीकानेरी, मैरिनो, कोरिडायलरा मबुतु, छोटा नागपुरी मागरा भेड़, मारवाड़ी भेड़, चोकला भेड़, भादरवाल भेड़, दक्कनी भेड़, बीकानेरी भेड़, भाकरवाल भेड़, मालपुरा भेड़, बैलारी भेड़, जालौनी भेड़, काठियावाड़ी भेड़और शहाबाबाद शामिल हैं.

भेड़ पालन में इन बातो का रखना होंगा ध्यान

आपको बता दे की भेड़ पालन से अच्छा पैसा कमाने के लिए उनकी स्वच्छता और सेहत के लिए भरपूर ध्यान देना चाहिए. जब बात उनके खाने पीने की बात की जाती है. खेतों में खराब खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. झुंड में भेड़ों को चराने और सैर-सपाटा के लिए ले जाना चाहिए. भेड़ों का जीवनकाल आमतौर पर 7 से 8 साल ही होता है, लेकिन वे पर्याप्त मात्रा में ऊन पैदा करके किसानों और पशुपालकों को पैसे वाला बनाते हैं.

यह भी पढ़े :- इस नस्ल की बकरी का पालन कर कमाई हो जाएगी अंधाधुन्द, कम समय में बना देंगी धनवान, देखे पूरी डिटेल

image 497

भेड़ पालन में कितनी लगेंगी लागत

जानकारी के मुताबिक अगर आप 15 से 20 भेड़ों का पशुपालन करना चाहते हैं, तो एक भेड़ की कीमत प्रजातियों के हिसाब से तीन हजार से आठ हजार रुपये तक हो सकती है. 20 भेड़ों की खरीद करना लगभग 1 लाख से 1.5 लाख रुपये का खर्च है. 20 भेंड़ों के लिए 500 वर्ग फुट का तबेला पर्याप्त होगा, जो 30,000 से 40,000 रुपये की लागत पर बनाया जा सकता है.

भेड़ पालन से कितना कमा सकते मुनाफा

एक भेड़ से एक बार में 500 ग्राम से 800 ग्राम तक ऊन मिलता है। सालभर में 2 बार ऊन मिलता है। ऊन से ज्यादा भेड़ की मीट से ज्यादा कमाई होती है। अगर आप 3 महीने की भेड़ खरीद रहे हैं तो अगले 6 महीने में उसका वजन 25 किलो तक हो जाता है। इसमें से 40-50% हिस्सा अच्छा मीट होता है। आपको बता दें, औसतन एक भेड़ से 10-15 किलो तक अच्छा मीट प्राप्त हो जाता है। कुछ भेड़ 50 किलो तक भी वजनी हो जाते हैं। इन्हें फीडर लैम कहा जाता है। इस तरह से 3 हजार में खरीदे गए एक मेमने को आप 6 महीने बाद ही 8-10 हजार तक में बेचकर लागत जितना ही मुनाफा कमा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular