Bijli Ka Video – आकाशीय बिजली गिरने से जली बाइक, एक बैल की मौत

By
On:

चपेट में आने से बाल-बाल बचे परिवार के सभी सदस्य

Bijli Ka Videoभीमपुर(श्याम आर्य) आकाशीय बिजली गिरने से जहां एक बैल की मौत हो गई है वहीं एक बाईक जलकर खाक में तब्दील हो गई। इस घटना में परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के भीमपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम घोघरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में रखी मोटरसाइकिल पर आकाशीय बिजली गिरने से जलकर खाक हो गई ।

एक बैल की भी हो गई मौत | Bijli Ka Video

वही ग्राम रातामाटी में बिजली गिरने से एक बैल की भी मौत हो गई। घटना शनिवार शाम को घटित हुई। अचानक रिमझिम पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमे घोघरा टेकडा मोहले में करीब 6 परिवार के घर थे। जिसमे एक परिवार की झोपड़ी पर बिजली गिरी जिसमे मोटर साइकिल जल के ख़ाक हो गई।

पूरी तरह से जल के खाक हो गई बाइक | Bijli Ka Video

बताया जा रहा सभी सदस्य सुरक्षित हैं। जबकि उनकी मोटर साइकिल पूरी तरह से जल के खाक हो गई। मिली जानकारी अनुसार मोटर साइकिल मालिक अनिल पिता सूक्कल उईके 35 वर्ष घोघरा टेकड़ा मोहले का निवासी है जिसकी मोटर साइकिल जल के ख़ाक हो गई वही आकाशी बिजली गिरने पर ग्राम रातामाटी में एक बैल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Leave a Comment