बिना लहसुन प्याज के घर पर बनाये स्वादिष्ट और टेस्टी दही आलू सब्जी, स्वाद ऐसा की खाकर दिल हो जायेंगा खुश, देखे रेसिपी। आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बता रहे हैं. जिसमें बिना लहसुन प्याज डालें ही सब्जी इतनी लाजवाब होगी कि बार-बार आप बनाना चाहेंगे. हम आपको ऐसी सब्जी बताने जा रहे है जो की उपास में भी चलती है और यह बिना लसुन प्याज की बनती है फिर भी बहुत ही ज्यादा ला जवाब लगती है इसका स्वाद ऐसा लगता है की ये प्याज और लहसुन वाले सब्जी को भी पीछे छोड़ देता है बिना लहसुन प्याज डालें ही सब्जी इतनी लाजवाब होगी कि बार-बार आप बनाना चाहेंगे. घर में भी हर किसी को पसंद आएगा. आइए जानते हैं कि कैसे बिना लहसुन प्याज की दही आलू की सब्जी बनाई जाती है.
दही आलू सब्जी बनाने के लिये होना कुछ जरुरी सामान
दो कप देसी घी,1 इंच दालचीनी का टुकड़ा,6 से चार पेपर कॉर्न, चार लौंग, एक चम्मच जीरा, दो चम्मच अदरक बारीक क्रश किया हुआ, दो बड़े टमाटर प्यूरी बना हुआ, एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर , एक चम्मच धनिया पाउडर, चार आलू उबले हुए, एक कप पानी, आधा कप दही, एक चम्मच गरम मसाला, दो चम्मच हरा धनिया गार्निश के लिए
यह भी पढ़े :- नए अंदाज में बनाये टेस्टी और चाशनी से भरे गुलाबजामुन, स्वाद ऐसा भूल जायेंगे बाकि मिठाइयां, देखे रेसिपी
बिना लहसुन प्याज के घर पर बनाये स्वादिष्ट और टेस्टी दही आलू सब्जी, स्वाद ऐसा की खाकर दिल हो जायेंगा खुश, देखे रेसिपी
घर पर स्वादिष्ट और लजीज दही आलू सब्जी बनाने की रेसिपी
- दही वाले आलू बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबालकर उसे ठंडा होने के लिए रख दें.
- आलू जब ठंडा हो जाए तो इसे छीलकर बड़े चकोर टुकड़े में काट लें.
- अब कड़ाही में देसी घी डालें और गर्म करें.
- जब यह गर्म हो जाए तो जीरा चटकाएं साथ में पेपर कॉर्न लॉन्ग और दालचीनी का टुकड़ा डाल दे.
- हल्का सा तेल में भूलते ही इस में टमाटर की बनी पूरी डाल दें.
- अब इसे तब तक भूनें जबतक टमाटर तेल ना छोड़ने लगे.
- अब इसमें सारे सूखे मसाले डाल दें. धनिया, गरम मसाला हल्दी, लाल मिर्च पाउडर नमक साथ में थोड़ा सा पानी डाल दें.
- अच्छी तरह से भूनने के बाद इसमें उबले आलू के टुकड़े डाल दें.
- इसे मसालों में खूब अच्छी तरह से मिक्स करें और एक कप पानी डालकर इसे ढककर पकने दें.
- करीब 5 से 7 मिनट के बाद इसमें फ्रेश दही डाल दें.
- सबसे आखिर में कसूरी मेथी और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
- बस तैयार है बिना लहसुन प्याज की आलू की सब्जी, ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें