Desi Jugaad: बिना मोटर पंप के कुएं से पानी निकालने किसान ने भिड़ाया चौकस जुगाड़, जिसे देख उड़ गए अच्छे-अच्छो से होश. आज के समय में जुगाड़ तो जैसे हर किसी के लिए आम हो गया है, लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए नए और तरह-तरह के पैतरे अपनाकर जुगाड़ लगाते नजर आते है, जो सोशल मीडिया पर काफी जयादा वायरल होते रहते है, लेकिन अगर जुगाड़ खेती किसानी से जुड़ा हो तो लोग इसको देखना काफी पसंद भी करते है. इन दिनों एक ऐसा ही जुगाड़ वायरल हो रहा है, जिसमे किसान गहरे कुए से बिना मोटर के पानी निकालते नजर आ रहा है। आइए देखते है इस वीडियो की एक झलक। …
किसान भाई ने लगाया गजब जुगाड़
आप सभी तो सोशल मीडिया पर आये दिन नए और तरह-तरह के जुगाड़ के वीडियो देखने को मिलते ही होंगे। लेकिन आज हम आपको जिस जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे है, उसकोदेख आप हैरान हो जाओगे। एक किसान ने बिजली और मोटर पंप न होने की समस्या को दूर करने के लिए एक गजब का जुगाड़ खोज निकाला है.जिसकी मदद से वह गहरे कुए से पानी निकलता नजर आ रहा है। आइए आपको बताते है किसान के इस अनोखे जुगाड़ की जबरदस्त वीडियो। …
बिना मोटर पंप के कुएं से पानी निकालने किसान ने भिड़ाया चौकस जुगाड़, जिसे देख उड़ गए अच्छे-अच्छो से होश
कुए से पानी निकालने का ऐसा जुगाड़ आपने देखा नहीं होगा कहि
आप वायरल हो रहे जुगाड़ के इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हो की कैसे इस किसान ने अपने बैल की मदद से इस नामुमकिन काम को पूरा कर दिखाया है। आप देख साकेत है की किसान ने एक गाड़ी पर कन्वेयर बेल्ट को कुछ इस प्रकार जोड़ा है, की उसके चलते ही पानी निकलने लगता है। दरसल किसान ने इस बेल्ट का एक सिरा कुए के अंदर डाला है। और फिर अपने बैल को इस कन्वेयर बेल्ट पर चढ़कर उसकी रस्सी को पकड़ लिया है। यह बैल जैसे-जैसे चलता है, बेल्ट घूमता है, और पानी बाहर निकलने लगता है। आपको बता दे की यह जुगाड़ पुराने ज़माने में किसान कुए से पानी निकलने में इस्तेमाल करते थे, जिसे रुड़की और रहट कहा जाता है।
बिना मोटर पंप के कुएं से पानी निकालने किसान ने भिड़ाया चौकस जुगाड़, जिसे देख उड़ गए अच्छे-अच्छो से होश
लोगो को खूब पसंद आ रहा यह वायरल जुगाड़
आपको जानकारी के लिए बता दे की किसान का यह अनोखा जुगाड़ के वायरल वीडियो को ‘farmer Service’ नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया है, जिसको देखने के बाद लोग इस जुगाड़ की जमकर पसंद कर रहे है। साथ ही लोग इस जुगाड़ को बनाने वाले किसान की खूब तारीफ कर रह है। आपको भी यह जुगाड़ कैसा लगा हमे जरूर बताइये।