Homeहेल्थब्लैकहैड्स और पिंपल से हैं परेशान? जानिए इनको हँटाने का बेहद आसान...

ब्लैकहैड्स और पिंपल से हैं परेशान? जानिए इनको हँटाने का बेहद आसान तरीका

फैशन के इस ज़माने में हर किसी को खूबसूरत और हैंडसम दिखना है. अच्छा दिखना अब इंसान की चॉइस नहीं ज़रुरत बन चुकी है। परन्तु ज़िन्दगी में कुछ चीज़े टाँग अड़ाने के लिए आजाती हैं जो आपकी खूबसूरत त्वचा के निखार को ख़राब करने आ पहुँचती है। दरअसल मैं यहाँ बात कर रहा हूँ  ब्लैकहैड्स और पिंपल की जो आपके चेहरे और नाक पर आजाते हैं.बेशक आप भी इनसे ज़रूर परेशान होंगे और यदि आप 13-30 के उम्र के हैं तो यह चीज़े शयद आपको कुछ ज़ादा ही परेशान करें। तो चलिए जानते हैं ब्लैकहैड्स और पिंपल को हटाने के आसान उपाय।

यह भी पढ़ें – Ola S1 को टक्कर देने आ रहा Ather Energy का लाजवाब एल्क्ट्रिक स्कूटर , फीचर्स जानकार बिना लिए रह नहीं पाओगे

ब्लैकहैड्स और पिंपल को हटाने के आसान उपाय

image 66

यह ही पढ़ें – क्रिकेट का यह प्रसिद्ध खिलाड़ी बनेगा Royal Challengers Bangalore का नया कोच ,फैंस में दौड़ रही ख़ुशी की लहर

  • आप 2 से 4 बड़े चम्मच कच्चे दूध को कटोरी में ले लीजिए और उसमें आधा केला मैश करके अच्छे से ब्लैंड कर लीजिए, फिर चेहरे पर मास्क की तरह अप्लाई करिए. अब आप पैक को 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दीजिए. इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लीजिए. इससे आपकी स्किन स्मूद और टाइटन हो जाएगी.
  • इसके अलावा आप कच्चे दूध में टमाटर का पल्प मिलाकर भी फेस पर अप्लाई कर सकती हैं. ये भी आपके चेहरे को निखारेगा साथ ही दाग धब्बों को भी कम करेगा. इससे स्किन हाइड्रेट भी रहती है. टमाटर में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है. इस लिहाज से भी इन दोनों का मिश्रण फेस पैक के लिए अच्छा है.
  • वहीं, आप ब्लैकहैड्स हटाने के लिए टूथपेस्ट की थोड़ी मात्रा लगा लीजिए. आप आधे घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दीजिए, फिर साफ पानी से धो लीजिए. ऐसा आप दिन में 2 से 3 बार करिए.
  • आप ब्लैकहैड्स को हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर की कुछ बूंदे कॉटन में निकालकर उस जगह पर लगा लीजिए, फिर आप इसे सूखने के लिए छोड़ दीजिए. आपको इसे धोने की जरूरत नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular