Most Watching Web Series: बोल्ड सीन से भरपूर है ये वेबसीरीज, घर में अकेले हो तभी देखे यह वेब सीरीज, बीते 2 सालों से दर्शकों का रुझान सिनेमाघरों से खिसकर ओटीटी की तरफ काफी बढ़ गया है. इसकी सिर्फ और सिर्फ एक वजह कोरोना वायरस है. इस महामारी के कारण जब थिएटर्स पर ताले लगे, तब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ही फिल्मों के शौकीनों के लिए सहारा बने. हालांकि अच्छे कंटेंट के बावजूद भी लोगों को ज्यादा बोल्ड बेव सीरीज ने अपनी और आर्षिकत किया. बोल्ड सीन्स और आपत्तिजनक भाषा के कारण कई बार कुछ सीरीज विवादों में भी रही हैं. यही वजह है कि कई बार परिवार के साथ इन सीरीज को देखते समय लोग असहज हो जाते हैं.
Also Read – Sara Tendulkar: सचिन तेंदुलकर की बेटी 25 की उम्र में अपनी फिटनेस और सुंदरता से देती है Aishwarya को मात
आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें काफी बोल्ड सीन दिखाए गए हैं और आप कभी भी उन्हें एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं, लेकिन परिवार के साथ कभी नहीं. हम आपको एमएक्स प्लेयर पर मौजूद उन चुनिंदा वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने बोल्ड सीन्स की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी और लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं.
‘हैलो मिनी’ वेब सीरीज Hello Mini web series
‘हैलो मिनी’ को दर्शकों द्वारा जो प्यार मिला है, वह वाकई काबिले तारीफ है. ये एमएक्स प्लेयर की उन चर्चित सीरीज में से एक है, जिसमें बोल्ड सीन्स की भरमार है.
इस वेब शो के हर सीजन के अंत में आपको सस्पेंस देखने को मिलेगा, लेकिन हद से ज्यादा हॉट सीन्स की वजह से आप इसे परिवार के साथ बिल्कुल भी नहीं देख सकते. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं.
‘रूहानियत’ वेब सीरीज ‘Roohaniyat’ web series
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में ओटीटी की ओर रुख किया था. इस सीरीज में भी कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देख दर्शकों के पसीने छूट जाएंगे.
लोगों को बेव सीरज की स्टोरीलाइन काफी पसंद आई. बता दें कि ‘रूहानियत’ में अर्जुन के अलावा युविका चौधरी, अमन वर्मा और कनिका मान भी लीड रोल में नजर आए थे.
‘मस्तराम’ वेब सीरीज ‘Mastram’ web series
‘मस्तराम’ भी एमएक्स प्लेयर की काफी मशूहर वेब सीरीज है. शायद ही कोई ऐसा बेव सीरीज शौकीन रहा होगा, जिसने ये सीरीज न देखी हो. यह एक ऐसे लेखक की कहानी है, जो अपनी कहानियों में ही ऐसे किरदार बुनता है, जिनकी हॉटनेस की दुनिया दीवानी होती है.
मस्तराम के हर एपिसोड में आपको बोल्ड सीन्स देखने को मिलेंगे. इसलिए इस सीरीज को भी कमरे का दरवाजा बंद कर अकेले देखें.
‘रक्तांचल’ वेब सीरीज ‘Raktanchal’ web series
एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘रक्तांचल’ भी एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरी हुई है. यह वेब सीरीज 80 के दशक के यूपी के पूर्वांचल पर आधारित है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है. सीरीज के बोल्ड सीन्स की बात करें तो यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी.
डैमेज्ड वेब सीरीज damaged web series
अमृता खंविकर और करीम हाजी की लीड रोल वाली इस वेब सीरीज में भी मेकर्स ने दर्शकों को खूब बोल्ड सीन परोसे हैं. यह सीरीज भी आपको एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देखने को मिल जाएगी. इस वेब सीरीज को सस्पेंस और बोल्डनेस के कॉम्बिनेशन के साथ लोगों के सामने पेश किया गया था.
‘कैंपस डायरीज’ वेब सीरीज ‘Campus Diaries’ web series
वेब सीरीज ‘कैंपस डायरीज’ आपको जरूर कॉलेज के दिनों की याद दिलाएगी. मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल स्टारर इस वेब सीरीज में हंसी-मजाक के साथ ही बोल्डनेस का तड़का भी लगाया गया है.