Monalisa Bold Photos: बोल्डनेस और खूबसूरती के मामले में भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa देती है मलाइका और करीना को भी मात, देखिये खूबसूरत तस्वीरें,मोनालिसा अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में मोनालिसा की बोल्ड बेडरूम फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Bhojpuri actress Monalisa अपनी अदाकारी से लेकर अपनी अदाओं का जादू फैंस पर चलाती हैं. मोनालिसा (Monalisa Photos) कभी साड़ी तो कभी बिकिनी में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नजर आती हैं. हाल ही में मोनालिसा (Monalisa Pics Viral) की बेडरूम फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मोनालिसा (Monalisa) बिना मेकअप के अपने बिस्तर पर सिजलिंग अंदाज में ऐसे पोज करती नजर आ रही हैं. जिन्हें देख नेटीजन्स अपना दिल लुटाते फिर रहे हैं.

बोल्डनेस और खूबसूरती के मामले में भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa देती है मलाइका और करीना को भी मात, देखिये खूबसूरत तस्वीरें
मोनालिसा के बेडरूम फोटोज ने मचाया तहलका Monalisa’s bedroom photos created panic
मोनालिसा (Monalisa Bold Photos) के सेक्सी बेडरूम लुक ने फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं. भोजपुरी बाला बिस्तर पर बैठने के अंदाज और उनके एक्सप्रेशन्स ने फैंस को हक्का-बक्का कर दिया है.हॉट शार्ट्स और डीपनेक नाइटी टॉप में मोनालिसा (Monalisa Instagram) का अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बिना मेकअप और बालों को पोनी स्टाइल करके भी मोनालिसा गजब लग रही हैं.
मोनालिसा हैं भोजपुरी क्वीन monalisa is bhojpuri queen

Monalisa Movies ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. कभी भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार मोनालिसा, भले ही आज फिल्मों में कम नजर आ रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह फैंस के लिए रेगुलर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती नजर आती हैं. मोनालिसा ने भोजपुरी के अलावा, तेलुगू, मलयालम, तमिल, उड़िया समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.
बोल्डनेस और खूबसूरती के मामले में भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa देती है मलाइका और करीना को भी मात, देखिये खूबसूरत तस्वीरें
यह भी पढ़ें :- घने-मोटे और लंबे बालों की ख्वाहिश रखने वाले जरूर आजमाएं ये घरेलू उपाय,दोस्त भी पूछेंगे खूबसूरत बालों का राज
Monalisa Tv Shows हिंदी टीवी इंडस्ट्री में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. मोनालिसा हिंदी रियलिटी शो बिग बॉस (Monalisa Bigg Boss) का हिस्सा भी रह चुकी हैं. हाल ही में Monalisa Husband विक्रांत सिंह के साथ स्टार प्लस के स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया था. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के ‘नागिन’ सीरियल का भी मोनालिसा हिस्सा रह चुकी हैं.