Tata Sumo New 2023 : हम आपको बता दे की Tata Sumo के बारे में कौन नहीं जानता. बचपन से लेकर बड़े होने तक हमने इस एसयूवी को ग्राहकों के दिलों पर राज करते देखा है। साल 1994 में लॉन्च हुई टाटा सूमो साल 2019 तक बिकी है। शुरुआत में इसे सिर्फ मिलिट्री और ऑफ रोडिंग के मकसद से 10 सीटर लेआउट में लाया गया था। हालांकि, बाद में बढ़ती मांग को देखते हुए सूमो को आम लोगों को भी बेच दिया गया। यह कार अब भी कई सरकारी अधिकारियों पर देखी जा सकती है। हाल ही में एक नई टाटा सूमो का डिजिटल डिजाइन सामने आया है। भारत की भरोसेमंद वाहन निर्माता कंपनी Tata जल्द ही अपना नया वाहन लॉन्च करने जा रही है जो लोगों के बजट और परिवार के लिए भरपूर जगह के साथ बाजार में वापसी कर रहा है. इस नई गाड़ी का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो और बोलेरो से होगा।
यह भी पढ़ें :- 2 लाख रूपए में घर ले जाए 12 महीने पुरानी Maruti की फैमिली कार EECO, जानें पूरी डिटेल्स
टाटा सूमो भारत का छोटा हाथी था।
एक समय था जब टाटा मोटर्स की कारें ग्राहकों को काफी पसंद नहीं आ रही थी। तो वही कंपनी मार्केट में अपने सिक्का जमाने के लिए कढ़ी मेहनत की है, जिसके बाद में एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च करने शुरु किया। टाटा की ऐसी कई कारें है जो बेहद पॉपुलर रही है और ऐसी भी कारें हैं जो मार्केट में आने के बाद पूरी तरह से फेल हो गई हैं।महज 5.45 लाख रुपये से शुरू हुई इस टाटा सूमो का भारतीय बाजार में लंबे समय तक दबदबा रहा। 2936 सीसी डीजल इंजन के साथ-साथ करीब 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली यह गाड़ी सबकी पसंद थी। वाहनों के लिए दिन प्रतिदिन बदल रहे नए नियमों के अनुसार वाहन बीएस4 तक आ गए, इसके बाद अपग्रेड में वाहन को बंद कर दिया गया।
Bolero-Scorpio टाटा बाय-बाय, नए अवतार में आ रही है Tata Sumo ,कम कीमत और ज्यादा फीचर्स से करेगी मार्केट में राज
इसका नया वर्जन आ रहा है।
इनमें से टाटा नैनो भी शामिल है। हालांकि कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसी कारें भी रही है जिनकी मांग आज के समय में भी है। जिसमें से टाटा सुमो एक दमदार इंजन वाली एसयूवी रही है। हम आपको बता दे की Tata Motors अपने पुराने छोटे हाथी को फिर से बाजार में उतारने जा रही है जो एक 7 सीटर गाड़ी होगी. नई गाड़ी के अपग्रेडेड वर्जन को काफी प्रतिस्पर्धी बनाया गया है ताकि इसे दूसरी गाड़ियों के मुकाबले तुलनात्मक रूप से बेचा भी जा सके. वाहन लंबी दूरी की यात्रा और एक्सप्रेसवे पर चालक की परेशानी को कम करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ क्रूज नियंत्रण से लैस है।
यह भी पढ़ें :- Maruti Ertiga को धूल चटाने आ रही है Nissan की 7-सीटर कार, देख लोग कहेंगे जी करे देखता ही रहूं
कीमत और माइलेज।
हम आपको बता दे की जल्दी मार्केट में टाटा सुमो (टाटा Sumo) का नया अवतार देखने को मिल सकता है। आप को बता दें कि हाल ही में हुए ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक गाड़ियों पेश की गई है,जिसमें टाटा मोटर्स ने भी नई गाड़ियों को पेश करने में कोेई कसर नहीं छोड़ी है।टाटा मोटर्स की गाड़ी भी डीजल से चलेगी और इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाएगी। यह वाहन सोलन, हिमाचल प्रदेश में सबसे सस्ते ऑन-रोड पर उपलब्ध होगा। वाहन को अगस्त 2023 से पहले लॉन्च किया जाएगा।