HomeऑटोमोबाइलBrezza को मसल देंगी Mahindra की सस्ती XUV300, लक्ज़री लुक के साथ...

Brezza को मसल देंगी Mahindra की सस्ती XUV300, लक्ज़री लुक के साथ ब्रांडेड फीचर्स और जोरदार इंजन, कीमत भी होगी बहुत कम

Mahindra XUV300 New SUV 2023 : Brezza को मसल देंगी Mahindra की सस्ती XUV300, लक्ज़री लुक के साथ ब्रांडेड फीचर्स और जोरदार इंजन, कीमत भी होगी बहुत कम। में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने नई XUV300 TurboSport को भारतीय बाजार में 12.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। Mahindra ने TurboSport वैरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं ताकि यह XUV300 के अन्य ट्रिम्स से अलग नजर आए। आइये जानते है इस एसयूवी के बारे में

Mahindra XUV300 SUV Luxury Look Details

maxresdefault 2023 07 19T155018.584 1024x576 1 1

लुक की बात करे तो Mahindra XUV300 एसयूवी में तो ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है, लेकिन इतना पता चल रहा है कि इस एसयूवी में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें अलग स्टाइल के एलईडी हेडलैंप और इंडिकेटर्स के साथ ही टेललैंप और फ्रंट ग्रिल्स देखने को मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर में पुराने मॉडल के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़िए – iPhone को छूमंतर कर देगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, कमाल की कैमरा क्वालिटी देख DSLR भी देंगा सलामी

Mahindra XUV300 SUV Color Option

कलर ऑप्शन की अगर बात की जाये तो Mahindra XUV300 में आपको तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन हैं जिनमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक शामिल हैं। इंटीरियर में हुए बदलाव की बात करें तो इसमें रेड और सिल्वर एक्सेंट के साथ एक नया ऑल-ब्लैक थीम ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Mahindra XUV300 SUV Advance Features Details

फीचर्स की अगर बात की जाये तो Mahindra XUV300 एसयूवी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा बहुत सारे फीचर्स से लैस होगा। सुरक्षा के लिहाज से महिंद्रा XUV300 में चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

image 3043

Mahindra XUV300 SUV Powerfull ENgine Details

Mahindra XUV300 इंजन की अगर बात की जाये तो आपको इस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसका नया इंजन है। यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसे अब डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 5,000 rpm पर 130 PS और 1,500-3,750 rpm पर 230 Nm पीक टॉर्क तक जेनरेट कर सकता है। ओवर-बूस्ट फंक्शन में टॉर्क आउटपुट को बढ़ाकर 250 Nm किया जाएगा। इस इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Mahindra XUV300 SUV Veriant Details

वेरिएंट की अगर बात की जाये तो Mahindra XUV300 एसयूवी तीन वैरिएंट्स में पेश की गई है। ये W6, W8 और W8(O) हैं। TurboSport वैरिएंट के कॉस्मेटिक अपग्रेड के बात करें तो यह कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट्स पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम है। कॉम्पैक्ट एसयूवी की स्पोर्टीनेस को बढ़ाने के लिए लाल रंग के एक्सेंट्स भी दिए जायेंगे।

ये भी पढ़िए – स्वर्ग की अप्सरा दिखती है अमिताभ बच्चन की भतीजी, खूबसूरती और हॉटनेस में बहु ऐश्वर्या रॉय को छोड़ देती है पीछे

maxresdefault 1 1

Mahindra XUV300 SUV Price

अगर कीमत की बात करे तो Mahindra XUV300 एसयूवी की कीमत 10 लाख रु एक्स शोरूम से शुरु होगी। भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 एसयूवी का मुकाबला रीनॉल्ट Kiger, हुंडई Venue, टाटा Nexon, निसान Magnite और किआ Sonet के टर्बो वैरिएंट्स से देखने को मिलेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular