Desi Jugaad Viral: बूढ़े ताऊ ने देसी जुगाड़ से बना डाली कॉफी बनाने वाली मशीन, जबरदस्त कलाकारी देख आप भी कहोगे- वाह क्या बात है. देसी जुगाड़ तो अब आम जिंदगी का हिस्सा ही बन गया है. हर कोई जुगाड़ की मदद से अपने काम को आसान बनाना चाहता है, और नए-नए जुगाड़ लगाते है, इन दिनों बहुत ही ज्यादा अनोखे और फनी वीडियो देखने को मिलते है, इन दिनों एक ऐसा ही जबरदस्त जुगाड़ देखने को मिल रहा है, जिसमे एक चाचा ने जुगाड़ से कॉफ़ी बनाने वाली मशीन बना ली, जिससे मस्त गरमागरम कॉफी निकल रही है। आइये आपको भी दिखाते है इसका दिलचस्प वीडियो। …
बड़े काम का है देसी जुगाड़
आज के समय में हर कोई अपने काम को आसान बनाने के लिए नए और अनोखे जुगाड़ लगाता है, जिसका वीडियो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल होते रहते है। आज हम आपको एक बहुत ही अनोखा और जबरदस्त जुगाड़ लगाया है, जिसको देखने के बाद आप भी हैरान हो जाओगे। आपको बता दे की चाचा ने कुकर के जुगाड़ से बना ली जबरदस्त कॉफी। देखिए अनोखा जुगाड़। …
यह भी पढ़े: Punch की बत्ती बुझा देंगी Hyundai की यह धांसू कार, 27kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी दनदनाते, देखे कीमत
देखिए कॉफी की जुगाड़ वाली अनोखी मशीन
आप वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते है, की एक बूढ़े ताऊ अपनी सायकल पर कॉफी बेचते हुए नजर आते है, जिसमे चाचा एक कूकर की मदद से जबरदस्त कॉफी बनाने का जुगाड़ लगाया है।आप देख सकते है, तो चाचा सबसे पहले एक जग में दूध और कॉफी पाउडर को मिलाता है, इसके बाद कूकर में लगे पाइप की मदद से उसको कॉफी तैयार करते नजर आ रहे है। जिसका स्वाद लोग बड़े आनंद के साथ लेते नजर आते है।
लोगो को खूब पसंद आ रहा जुगाड़
आपको जानकारी के लिए बता दे की वायरल हो रहा यह अनोखा कॉफी मशीन का जुगाड़ यूट्यूब प्लेटफार्म पर ‘फूडी विशाल’ नाम से शेयर किया है। जिसके कैप्शन में लिखा है साइकिल पर सबसे बढ़िया जुगाड़ जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है साथ ही लोग इस कॉफी को कूकर वाली कॉफी भी कह रहे है।