Bullet और Jawa का गेम बजा देंगी Kawasaki की किलर बाइक सॉलिड इंजन के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार। टू-व्हीलर बनाने वाली जापान की पॉपुलर कंपनी Kawasaki ने भारतीय बाजार में सबसे सस्ती मोटरसाइकल कावासाकी W175 लॉन्च की है। Kawasaki W175 धाकड़ बाइक में शानदार फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन इंजन देखने को मिलने वाला है। चलिए Kawasaki W175 बाइक के बारे में जानते है।
यह भी पढ़े :- OnePlus की बत्ती गुल कर देंगा Samsung का धांसू स्मार्टफोन सुपर कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी देखे कीमत
Table of Contents
Kawasaki W175 धांसू बाइक डैशिंग लुक
Kawasaki W175 धांसू बाइक में आपको प्रीमियम कम्यूटर कैटिगरी में एबोनी और स्पेशल एडिशन रेड जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है। Kawasaki W175 bike में एक रेट्रोल डिजाइन मिलता है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक में देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़े :- Ertiga का सत्यानाश कर देगा Mahindra Bolero का कंटाप लुक पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
Kawasaki W175 धांसू बाइक टनाटन फीचर्स
Kawasaki W175 बाइक में एनालॉग ओडोमीटर और ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर, राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट, सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 65-वाट हैलोजन हेडलाइट, और स्पोक के साथ 17-इंच रिम्स व्हील्स जैसे टनाटन फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Kawasaki W175 धांसू बाइक पॉवरफुल इंजन
इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको जाये तो Kawasaki W175 धांसू बाइक में 177 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 13 पीएस की पावर और 13.2 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस रेट्रो स्टाइल वाली Kawasaki W175 बाइक के इस इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट मिल जायेंगा।