Bullet की लंका लगा देंगी Yamaha की धाकड़ बाइक शक्तिशाली इंजन के साथ मिलेंगे जबराट फीचर्स। एक बार फिर से देश विदेश में रेट्रो स्टाइल बाइक को लोग खूब पसंद करने लगे हैं. कई कंपनियां अपने पुराने मॉडल्स को नए रूप में बाजार में पेश कर रही हैं. यामाहा भी ऐसा ही करने की तैयारी में है. कुछ समय पहले ही कंपनी जापान में RZ350 और RZ250 के लिए ट्रेडमार्क कर चुकी है, जिसे भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. यामाहा 80 और 90 के दशक में अपनी RD350 की बिक्री करती थी .अभी तक यामाहा सौंपने के इसके लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चलिए जानते है Yamaha RD 350 बाइक के बारे में।
यह भी पढ़े :- Creta की गर्मी निकाल देंगी Maruti की दमदार SUV स्टैण्डर्ड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन केसाथ देखे कीमत
Table of Contents
Yamaha RD 350 बाइक सॉलिड इंजन
Yamaha RD 350 बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलने वाला है। इस बाइक में पहले एक 347 cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता था, जो 39 bhp की पॉवर जेनरेट करता था. इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स का सपोर्ट मिलता था। हालांकि यामाहा कंपनी ने अभी तक इसके इंजन को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़े :- iPhone को पिचक देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन अमेजिंग कैमरे के साथ दमदार बैटरी देखे कीमत
Yamaha RD 350 बाइक झक्कास फीचर्स
अगर बात करे Yamaha RD 350 बाइक के फीचर्स की तो आपको Yamaha RD 350 के नए वर्जन में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फोर-स्ट्रोक इंजन, डुअल-चैनल एबीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और असिस्ट और स्लिपर क्लच जैसे झक्कास फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
मार्केट में Yamaha RD 350 बाइक का इनसे रहेंगा मुकाबला
बतादे हालांकि अभी Yamaha RD 350 की भारत में आने के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसे एडवांस क्लासिक के रूप में भारत लाया जा सकता है. लॉन्चिंग के बाद यह बाइक भारत में रॉयल एनफील्ड हंटर 350, क्लासिक 350, बजाज ट्रायंफ और होंडा एच नेस जैसी बाइक से टक्कर देखने को मिल सकती है।