HTML tutorial

Bus Bolero Accident – बस-बोलेरो भिड़ंत में एक दर्जन घायल

By
On:
Follow Us

Bus Bolero Accidentबैतूल एक बस और बोलेरो के बीच भिड़ंत हो जाने से एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ से करीब 40 श्रद्धालु मध्यप्रदेश के बैतूल शहर के पास चल रहे गरीब दास बाबा के प्रवचन में शामिल होने आए थे। यह लोग बस से वापस जा रहे थे।

बस से जा भिड़ी बोलेरो | Bus Bolero Accident

दूसरी ओर बोलेरो में सवार लोग अपने बच्चे को जिला अस्पताल से लेकर ग्राम बाड़ेगांव जा रहे थे। इसी बीच मुलताई क्षेत्र में नगरकोट के पास पीछे से आ रही बोलेरो, बस से जा भिड़ी।

हादसे में बस में सवार 8 श्रद्धालुओं और बोलेरो में सवार नीलम बाई, उनकी जेठानी और बच्चे को चोटें आई हैं। नीलम का बेटा जिला अस्पताल में भर्ती था। छुट्टी होने के बाद वे उसे लेकर अपने गांव लौट रही थी। इधर बस में सवार प्रदीप सहाय सहित 7-8 लोगों को चोटें आई है।

बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार | Bus Bolero Accident

इस हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इसके चलते बस में सवार यात्री सुबह 5 बजे तक परेशान होते रहे। बाद में ड्राइवर की व्यवस्था कर सत्संग में आए यात्रियों को छत्तीसगढ़ रवाना किया गया। हादसे के बाद आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष रूपाली खाड़े बैतूल से मुलताई की ओर वापस जा रही थी। इस दौरान उन्हें सडक़ पर यह दुर्घटना हुई दिखाई दी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment