Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाBusiness Idea: अपने घर के छत से शुरू करें यह कारोबार, होगी हर...

Business Idea: अपने घर के छत से शुरू करें यह कारोबार, होगी हर महीने तगड़ी आमदनी

Business Idea: अपने घर के छत से शुरू करें यह कारोबार, होगी हर महीने तगड़ी आमदनी आज हम आपकोएक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे ही. अगर आप भी अपने घर पर बैठे हर महीने मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. जिसे आप अपने घर की खली छत पर बना सकते है अपने कमाई का आशियाना. इसमें लागत भी बहुत हि कम लगेगी। लेकिन आय बहुत अच्छी होगी।

इस बिजनेस में घाटा न के बराबर

Layout Preparation for Terrace Gardening.

दोस्तों आपको यह बिजनेस घाटे का नहीं बल्कि मुनाफे का जरिया बन सकता है। इसमें घाटा होने का भी चांस काफी कम है. अगर आप भी टेरेस फार्मिंग, मोबाइल टावर, होर्डिंग्स और बैनर ,सोलर पैनल अपनी छत पर लगाकर तय महीने की अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है. हम आपको इन आइडियाज के बारे में विस्तार से बताएंगे.

यह भी पढ़े: Business Idea: स्टेशनरी का बिजनेस कर आप भी हो सकते मालामाल, कम लागत में देगा अधिक मुनाफा

छत पर कर सकते है जैविक खेती

303256 1551637202

दोस्तों आप अपने घर कजी छत पर अब जैविक खेती करके भी लाखो का मुनाफा कमा सकते है जैसा कि नाम से जाहिर है कि हम छत पर खेती की बात कर रहे हैं. अगर आपके पास भी एक बड़ी सी छत है तो आप उस पर खेती कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. टेरेस फार्मिंग के लिए 2 चीजें बेहद जरूरी हैं. एक बड़ी छत और दूसरी धूप की पर्याप्त उपलब्धता.

Business Idea: अपने घर के छत से शुरू करें यह कारोबार, होगी हर महीने तगड़ी आमदनी

छत पर उगाये सब्जिया

>

दोस्तों आपके घर के छत का साइज जितना बड़ा होगा आप उतने अधिक पौधे लगा सकेंगे और आपको उतनी ही अधिक कमाई भी उसी के अनुसार होगी. टेरेस फार्मिंग में आपको पॉलीबैग में भरकर सब्जियों के पौधे लगाने होते हैं. सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: Business Idea: मात्र 80 हजार रु के निवेश के साथ करे यह बिज़नेस और महीने के कमाए लाखो रु, जाने बिज़नेस आईडिया

मोबाइल टावर भी लगा सकते है आप

mobiletower2a 1607242487

आप आपके घर की छत पर मोबाइल टावर लगाकर भी हर महीने मोती बकमै कर सकते है। यह कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है. मोबाइल टावर कई घरों की छत पर लगा हुआ आपने देखा होगा. इसके लिए आपको पहले नगर निगम से अनुमति लेनी होती है. इसके बाद आप मोबाइल कंपनियों या टावर ऑपरेटर बात कर इस अपनी छत या जमीन पर लगवा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल कंपनी की ओर हर महीने एक निश्चित रकम मिल जाएगी।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular