Business Idea: अपने घर के छत से शुरू करें यह कारोबार, होगी हर महीने तगड़ी आमदनी आज हम आपकोएक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे ही. अगर आप भी अपने घर पर बैठे हर महीने मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. जिसे आप अपने घर की खली छत पर बना सकते है अपने कमाई का आशियाना. इसमें लागत भी बहुत हि कम लगेगी। लेकिन आय बहुत अच्छी होगी।
इस बिजनेस में घाटा न के बराबर

दोस्तों आपको यह बिजनेस घाटे का नहीं बल्कि मुनाफे का जरिया बन सकता है। इसमें घाटा होने का भी चांस काफी कम है. अगर आप भी टेरेस फार्मिंग, मोबाइल टावर, होर्डिंग्स और बैनर ,सोलर पैनल अपनी छत पर लगाकर तय महीने की अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं है. हम आपको इन आइडियाज के बारे में विस्तार से बताएंगे.
यह भी पढ़े: Business Idea: स्टेशनरी का बिजनेस कर आप भी हो सकते मालामाल, कम लागत में देगा अधिक मुनाफा
छत पर कर सकते है जैविक खेती

दोस्तों आप अपने घर कजी छत पर अब जैविक खेती करके भी लाखो का मुनाफा कमा सकते है जैसा कि नाम से जाहिर है कि हम छत पर खेती की बात कर रहे हैं. अगर आपके पास भी एक बड़ी सी छत है तो आप उस पर खेती कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं. टेरेस फार्मिंग के लिए 2 चीजें बेहद जरूरी हैं. एक बड़ी छत और दूसरी धूप की पर्याप्त उपलब्धता.
Business Idea: अपने घर के छत से शुरू करें यह कारोबार, होगी हर महीने तगड़ी आमदनी
छत पर उगाये सब्जिया
दोस्तों आपके घर के छत का साइज जितना बड़ा होगा आप उतने अधिक पौधे लगा सकेंगे और आपको उतनी ही अधिक कमाई भी उसी के अनुसार होगी. टेरेस फार्मिंग में आपको पॉलीबैग में भरकर सब्जियों के पौधे लगाने होते हैं. सिंचाई के लिए ड्रिप सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मोबाइल टावर भी लगा सकते है आप

आप आपके घर की छत पर मोबाइल टावर लगाकर भी हर महीने मोती बकमै कर सकते है। यह कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है. मोबाइल टावर कई घरों की छत पर लगा हुआ आपने देखा होगा. इसके लिए आपको पहले नगर निगम से अनुमति लेनी होती है. इसके बाद आप मोबाइल कंपनियों या टावर ऑपरेटर बात कर इस अपनी छत या जमीन पर लगवा सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल कंपनी की ओर हर महीने एक निश्चित रकम मिल जाएगी।