Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाBusiness Idea: गर्मी के सीजन में भी आपकी जेब को गरम रखेगा...

Business Idea: गर्मी के सीजन में भी आपकी जेब को गरम रखेगा यह बिजनेस, कम बजट में देगा तगड़ा मुनाफा, जाने

Ice Cube Business: Business Idea: गर्मी के सीजन में भी आपकी जेब को गरम रखेगा यह बिजनेस, कम बजट में देगा तगड़ा मुनाफा, जाने देश में गर्मी ने दिखाया अपना रौद्र रूप अचानक से बढ़ रहा है तापमान.गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को ठंडी चीजों की और अधिक आकर्षित हो रहे है. ऐसे में अगर आप गर्मी के सीजन में कोई धमाकेदार बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक झक्कास बिजनेस आईडिया लाये है। इस व्यवसाय को को आप कम बजट में शुरू कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आज हम आपको गर्मियों में सबके दिलो को पहुंचाने वाले Ice Cube के व्यवसाय के बारे में

भीषण गर्मी भारी डिमांड है इसकी

images 2023 03 27T155309.959

इस भीषण गर्मी की तपिश से परेशां हर कोई ठंडक पाने के लिए ठन्डे पेय पदार्थो का सेवन करता है। जिससे आइस क्यूब का उपयोग लगभग हर जगह होता है. घर से लेकर जूस की दुकान तक, शादी से लेकर बार तक सभी जगह इसकी आवश्यकता पड़ती है. अब आने वाली भीषण गर्मी में इसकी मांग और भी बढ़ने वाली है. ऐसे में यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है. इस सीजन में आप आइस क्यूब का बिजनेस शुरू कर अच्छा पैसा कमा सकते है।

यह भी पढ़े: Business Idea: ये है कम समय में अधिक इनकम वाली फार्मिंग, देखे इसकी आमदनी से लेकर लागत तक की डिटेल

Business Idea: गर्मी के सीजन में भी आपकी जेब को गरम रखेगा यह बिजनेस, कम बजट में देगा तगड़ा मुनाफा, जाने

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले करे ये काम

images 2023 03 27T155912.608

अगर आप भी आइस क्यूब बनाने का यह व्यवसाय प्रारम्भ करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने बिजनेस को निकटतम प्रशासनिक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. फिर इसको शुरू करने के लिए आपको एक बड़े से फ्रीजर की जरुरत होगी. इसके बाद दूसरा जरूरी चीज है शुद्ध पानी और बिजली. आप इस फ्रीजर को किसी भी जगह पर रख सकते हैं. इन फ्रीजर में अलग अलग आकार के बर्फ जमाने का क्षेत्र बना होता है. जिससे आप ग्राहकों लुभाने के लिए अनेक प्रकार के आइस क्यूब बना सकते हैं, जिससे आपकी आइस क्यूब की डिमांड बाजार में अधिक बढ़ जाएगी।

1 लाख रूपये से शुरू करे यह बिजनेस

images 2023 03 27T155325.616

आइस क्यूब के इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1 लाख रुपये की आवश्यकता पड़ेगी. आपको बता दें कि आइस क्यूब बनाने में उपयोग किये जाने वाले डीप फ्रीजर की क़ीमत लगभग 50,000 रुपये से शुरू होती है.

यह भी पढ़े: कम लागत से शुरू करे मसालों का बिजनेस होगी लाखों में कमाई, जाने कितनी होगा मुनाफा?

हर महीने होगी इतनी कमाई

लोगो के दिलो को ठण्डक पहुंचाने वाले इस बिजनेस से आपको हर महीने लगभग 20,000 से 30,000 तक का मुनाफा हो सकता है. वहीं मौसम के अनुसार बढ़ती मांग को देखते हुए आप बिजनेस की मदद से हर महीने 50,000 से 60,000 रुपये सरलता से कमा सकते है। यह बहुत ही प्रॉफिटेबल बिज़नेस है।

RELATED ARTICLES

Most Popular