Business Idea: इस पत्ते की खेती चमकाएगी किसानों की किस्मत विदेशों में भी है भारी डिमांड, जानिए कैसे करें खेती इस पत्ते को मसाले के रूप में उपयोग किया जाता है जिस कारण इसकी डिमांड साल भर बनी रहती है कई होटल वाले तो इसकी मांग रोज करते हैं जिस कारण इसका अच्छा दाम मिल जाता है खाने में उपयोग होने वाला ये पत्ता विदेशों में भी काफी लोकप्रिय है।
यह भी पढ़ें King Cobra: ये जानवर अपने जहर से करता है कोबरा का भी काम तमाम, नजर और सूंघने की ताकत भी होती है कमाल
कैसे करें खेती
इसकी खेती करने से आपको मोटा मुनाफा हो सकता है। तेजपत्ता की बुवाई जून – जुलाई महीने में की जाती है। इसकी बुवाई सीधे बीज द्वारा तथा कलम विधि अपनाकर की जाती है। इसके लिए ऊसर और पथरीली जमीनों की आवश्यकता होती है। जिसमे इसकी खेती काफी आसानी से की जा सकती है। तेजपत्ता के पेड़ बड़े हो जाने के बाद इनकी छटाई की आवश्यकता भी होती है जिसके बाद ये पेड़ आपको काफी सालों तक फसल देता है।
जानिए कितना है मुनाफा
इसकी खेती आपको अन्य खेती की अपेक्षा दोगुना मुनाफा देती है। अगर आप तेजपत्ता के 25 पौधे लगाते हैं तो आप सालाना 1 लाख से 2 लाख तक कमाई कर सकते हैं। इसकी खेती करने के लिए आपको सरकारी सहायता भी मिल सकती है। जिसके बाद आपको इसकी खेती से मोटी कमाई होगी।
यह भी पढ़ें आम खाने के बाद इन 5 चीजों का सेवन आपको पहुंचा सकता है अस्पताल, जानिए कौनसी चीजें हैं हानिकारक