Desi Jugaad: कैब ड्राइवर ने देसी जुगाड़ से बना दिया अनोखा मोबाइल होल्डर, जिसे देख हैरान रह गई पब्लिक, देखें वीडियो. आज के समय में हर कोई जुगाड़ से ही अपने काम को करना चाहता है, जिसके लिए तरह-तरह के पैतरे और आईडिया लगाकर अपना काम निकाल लेते है. आज हम आपके लिए एक बहुत ही जबरदस्त जुगाड़ लेकर आए है, जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, साथ ही यह जुगाड़ लोगो के काफी काम भी आ सकता है। मोबाइल तो आज के समय में हर किसी के पास होता है, लेकिन वाहन चलाते समय बहुत से लोग मोबाइल का इसतमाल नहीं कर पाते है, इसकलिये शख्स ने इसके लिए बहुत ही तगड़ा जुगाड़ लगाया है। आइए बताते है आपको इसके बारे में। ..
देखिये देसी जुगाड़ का अनोखा कारनामा
आप सभी तो जानते ही है की मॉर्डन ज़माने में वाहन को चलते समय फ़ोन को उपयोग करने या फ़ोन पर मैप की मदद लेने के लिए किया जाता है, जसिके लिए प्लास्टिक के होल्डर दिए हुए होते है, जो काफी हद तक मोबाइल को नहीं संभल पाते है। इसी समस्या को दूर करने के लिए एक कैब ड्राइवर ने अपने खुरापाती दिमाग की मदद से नया और एकदम कड़क मोबाइल होल्डर बना लिया है। जिसकी मदद से अब आप बिना डरे अपने फ़ोन का उपयोग कर सकते है।
जानिए कैसे बनाया यह जबरदस्त मोबाइल होल्डर
आपको जानकरी के लिए बता दे की उबेर के ड्राइवर ने मोबाइल को रखने के लिए जुगाड़ से बने इस होलडर को बनाने के लिए सबसे पहले दरवाजे वाले चुंबक को डेशबोर्ड पर पर फेवीक्विक सेइस प्रकार चिपकाया है की जिससे कोई भी चीज उस पर आसानी से चिपक जाएगी, साथ ही उसने फ़ोन के पीछे की तरह एक सिक्का चिपका दिया है, जिसको जैसे ही चुंबक के पास ले जाते है यह चिपक जाता है,और फिर आप आसानी से घुमा सकते है।लोग इस जुगाड़ को काफी पसंद कर रहे है।
तेज़ी से वायरल हो रहा वीडियो
आपको जानकरी के लिए बता दे की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह जबरदस्त देसी जुगाड़ इंस्टाग्राम पर @bandbaaja नामक पेज से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है उबर ड्राइवर ओमप्रकाश यादव की नई नवेली वैगनआर गाड़ी में एक नए तरह का जुगाड़ू मोबाइल फोन होल्डर है, जो की इन दिनों लोगो को काफी पसंद आ रहा है।
लोगो को खूब पसंद आ रहा जुगाड़
आपको जानकारी के लिए बता दे की वायरल हो रहा यह मोबाइल होल्डर का जुगाड़ देख लोग काफी खुस हो रहे है.साथ ही इस जुगाड़ को देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है। आप भी इस वीडियो को देख कर हमको जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।