चंद मिनटों में लहसुन छिलने का सटीक तरीका, ऐसा जुगाड़ देख छूट जायेंगे पसीने, देखे वीडियो। इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी कठिन काम को आसानी से करने के लिए जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते है। इस दुनिया में खाना बनाना भले ही किसी को पसंद न हो लेकिन खाना खाना सभी को पसंद है। बिना मसाले का खाना यहाँ कोई नहीं खाना चाहता। ऐसे में बात करे लहसुन की तो वह सब्जी के टेस्ट में जान फूंक देता है लेकिन जब बात इसको छिलने की आती है तो सब पीछे हट जाते है। हम आपके लिए लेकर आये है लहसुन छिलने का सबसे सटीक और आसान तरिका।
यह भी पढ़े :- Punch के लिए आफत बनेगी Maruti की धांसू गाडी, 40kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी होंगे स्टैण्डर्ड, देखे लुक और कीमत
जुगाड़ का एक वीडियो हो रहा वायरल
आज के समय सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है जिसमे से कुछ आविष्कारी होते है तो कुछ काफी ज्यादा फनी तो कुछ जुगाड़ू किस्म के होते है। ऐसा ही कुछ यह वीडियो सोशल मीडिया ओर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे लहसुन को आसानी से छिलने का जुगाड़ बताया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर धमाल मचा रहा है। चलिए जानते है इस वीडियो के बारे में।
यह भी पढ़े :- दिवाली पर ट्राय करे यह ट्रेडिशनल ब्लाउज डिज़ाइन, आपकी खूबसूरती की हर कोई करेंगा तारीफ
लहसुन को आसानी से छिलने का जुगाड़
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है कि महिला ने सबसे पहले लहसुन की कलियाँ अलग-अलग कर दी और एक बाउल में पानी लेकर उसमे सारी कलियों को डाल दिया। उसके बाद कुछ देर पानी में रखने के बाद उन्होंने अपने हाथ से उन कलियों को मसलना शुरू कर दिया और देखते ही देखते सारे लहसुन बिना किसी मेहनत के छील जाते है। ऐसे ही आप कई किलो लहसुन आसानी से कुछ ही मिनटों में छील सकते है।
आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकता यह वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बतादे यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म Youtube पर Tasty Luqma नाम चैनल द्वारा यह शार्ट वीडियो शेयर किया गया है। यह जुगाड़ आपके भी काफी काम आ सकता है। क्योकि किचन में कई सारे काम ऐसे होते है जिसे करने में आपके पसीने छूट जाते है। यह वीडियो आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकता है।