23 अगस्त यानि बुधवार को ISRO ने चंद्रयान 3 के लैंडर की सफल लैंडिंग करवा के इतिहास रच दिया है, जिससे पूरे देश भर में काफी ख़ुशी का महुअल छाया हुआ है। इसी ख़ुशी के बीच यह खबर सुनने में आरही है की इस कामयाबी को देखते हुए इस खबर पर फिल्म बनने की बात चल रही है। 2019 में आई “मिशन-मंगल” फिल्म के निर्देशक जगन शक्ति ने इस बात पर दिलचस्पी दिखाई है.
यह भी पढ़ें- पठान के बाद अब जवान में रोमांस करते नज़र आए शाहरुख़ खान, रिलीज़ हुआ नया गाना
अक्षय कुमार की वापसी पर उठ रहे सवाल
सुनने में आया है की जगन शक्ति ने कहा कि वो इस मौके को जाने नहीं देंगे, जिसके लिए वे मिशन-मंगल फिल्म की पूरी कास्ट को वापस लाना चाहते हैं .परन्तु वे अक्षय कुमार की वापसी को लेके उन्होंने कुछ खास खबर नै दी जिससे यह भी खबर उठी की वे शायद इस मूवी में नहीं नज़र आएँगे।
बॉक्स ऑफिस पर मिशन-मंगल की तगड़ी कमाई
2019 में आई मिशन-मंगल मूवी में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हाड़ी, नीति मेनन और शरमन जोशी जैसे सितारे देखने को मिले थे . ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहद कामयाब रही थी और इसने दुनियाभर में करीब 290 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. पिछली फिल्म का अनुभव कहिए या फिर चंद्रयान 3 का क्रेज़, जगन शक्ति इस बड़ी घटना पर फिल्म बनाने से चूकना नहीं चाहते.
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 पर सध्गुरु का बड़ा बयान, ट्वीट कर उन्होंने बताए अपनें विचार
वैज्ञानिकों से ली थी मदद
जगन शक्ति ने यह बताया की उनकी बहन ISRO में सीनियर अस्सिटेंट है जिससे वे पूरी जानकारी लेके फिल्म बनाने के मूड में हैं। उन्होंने यह भी बताया की पिछली फिल्म में उन्होंने ISRO के कई वैज्ञानिकों से मदद ली थी और उन्होंने यह भी बताया है की इस मूवी के लिए भी वह ऐसे ही मदद लेकर एक बढ़िया मूवी दर्शकों के सामने रखना पसंद करेंगे।