Wednesday, November 29, 2023
Homeकाम की बातछत पर रखी टंकी को इस तरीके से करे साफ, लगेगी बिल्कुल...

छत पर रखी टंकी को इस तरीके से करे साफ, लगेगी बिल्कुल नए जैसी, कई महीनों तक नहीं जमेगी काई

छत पर रखी टंकी को इस तरीके से करे साफ, लगेगी बिल्कुल नए जैसी, कई महीनों तक नहीं जमेगी काई, अब कुछ ही दिनों में दिवाली का त्यौहार आ रहा है, ऐसे में हर कोई घर की साफ-सफाई करने में लगे हुए है. हर कोई अपने घर का कोना-कोना चमका देता है। लेकिन छत पर रखी पानी की टंकी की सफाई करना भूल जाते है। लेकिन आज हम आपको टंकी को साफ़ करने का बेहद ही आसान और सरल तरीका बताने जा रहे है। जिससे आपकी पानी की टंकी पहले की तरह ही नई और चमकदार दिखने लगेगी। आइये देखते है कैसे करे टंकी को साफ़। …

यह भी पढ़े :- इस करवाचौथ ट्राई करे चूड़ियों की लेटेस्ट डिज़ाइन, पहली नजर में ही आएगी पसंद, देखे परफेक्ट डिज़ाइन

इस उपाय से आसानी से साफ हो जाएगी टंकी

आप सभी तो जानते ही है की धुप की वजह से और टंकी में हमेशा पानी भरा रहने की वजह से टंकी में हरे रंग की काई जाती है। जिसकी वजह से पानी में भी यह काई आने लगती है, इस समस्या को दूर करने के लिए हमे समय-समय पर टंकी की सफाई करते रहना चाहिए। आइये आज हम आपको कुछ ही मिनटों में झटपट पानी की टंकी साफ करने का तरीका बताते है, जिसके लिए आपको जिसमें पहला डिटर्जेंट पाउडर और दूसरा बेकिंग सोडा की जरुरत पड़ेगी। आइए करते है टंकी की सफाई। …

यह भी पढ़े :- महिलाओ के हाथो की खूबसूरती बढ़ा देंगी ये गोल्ड रिंग डिज़ाइन, देखे

इन चीजों से मिनटों में चमक जाएगी आपकी टंकी

अगर आपके भी घर पानी की टंकी के काई जम गयी है, और आप इसको साफ करना चाहते है, तपो आपको इसके लिए अपने किचन में रखे कुछ समानो डिटर्जेंट पाउडर और बेकिंग सोडा गर्म पानी में डालकर अच्छी तरह से घोल लीजिये। आप इस घोल वहीं अगर कुछ समय के लिए इसे लगा रहने देंगे तो इससे टंकी अच्छी तारिक से साफ़ हो जाएगी। और आपकी टंकी बिलकुल नयी जैसे सीसे की तरह चमकेगी है। ..

कई महीनो तक नहीं पड़ेगी साफ करने की जरुरत

जब आपकी टंकी को धुलना हो जाये तो 3 चार बार अच्छी तरह से साफ पानी से धो ले. और फिर टंकी को अच्छी तरह से धुप में सुखाये। और अगर आप इस तरह से अपने पानी की टंकी की सफाई करते है। तो आपको कई महीनो तक टंकी की सफाई करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular