Thursday, December 7, 2023
Homeट्रेंडिंगछठ पूजा के लिए ट्राई करे मेहंदी की यह आसान डिज़ाइन, आपके...

छठ पूजा के लिए ट्राई करे मेहंदी की यह आसान डिज़ाइन, आपके हाथो की खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद

Special Mehandi Design: छठ पूजा के लिए ट्राई करे मेहंदी की यह आसान डिज़ाइन, आपके हाथो की खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद. अब कुछ ही दिनों में छठ पर्व आ रहा है, जिसको बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर अपने बच्चो और परिवार की खुश्हाली के लिए व्रत और पूजा करती है, साथ ही वह नई साड़ी और मेहँदी भी लगाती है,अगर आप भी इस छठ पूजा में अपने लुक को खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती है, तो मेहँदी की यह आकर्षक डिज़ाइन को ट्राई कर सकती है, जो आपके हाथो के की सोभा बढ़ा देगी। आइए देखे नई डिज़ाइन

मॉर्डन लुक पाने के लिए ट्राई करें मेहँदी की यह डिज़ाइन

image 666

आप सभी तो जानते ही हो की महिलाओ को मेहदी का काफी जयादा शौक होता है, वह हर छोटे प्रोग्राम और त्यौहार में अपने हाथो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेहँदी लगाती रहती है, अगर आपको भी मेहदी लगाना पसंद है, तो इस छठ पूजा पर आप फुल डिज़ाइन वाली मेहँदी को ट्राई कर सकती है, जो आपको बेहद परफेक्ट और रॉयल लुक प्रदान करने में मदद करेगी। साथ ही आपके हाथो पर यह खूब जचेगी।

यह भी पढ़े: अपने कातिलाना लुक से युवा दिलों को मोह रही Bajaj की यह धाकड़ बाइक, दमदार इंजन के साथ मिल रहे टनाटन फीचर्स, देखें कीमत

मेहदी की फूल-पत्ती डिजाइन लगेगी बेहद लाजवाब

अगर आप भी छठ पूजा में अपने हाथो को मेहँदी से खूबसूरत बनाना चाहती है, तो आपको सबसे आसान और सबसे पसंदीदा मेहँदी की फूल-पत्तियों वाली डिज़ाइन को ट्राई करना चाहिए, जो आपको बेहद लाजवाब और आकर्षक लुक प्रदान करती है.साथ ही यह आपके हाथो की खूबसूरती में चार-चाँद लगा देगी।

मेहंदी की बेल डिजाइन लगेगी बेहद खूबसूरत

image 665

आपको जानकारी के लिए बता दे की इन दिनों महिला के बीच मेहंदी की बेल डिजाइन काफी पसंद की जाती है, अगर आप भी इस छठ पूजा अपनी मेहँदी को बेस्ट लुक देना चाहती है, तो आपको इसके लिए बेल के आकार की मेहँदी की डिज़ाइन बनानी चहिये। साथ ही उंगलियों को भरने के लिए इसमें छोटे- छोटे स्टाइलिश डिज़ाइन को कैर्री कर सकते है। जो आपको एकदम परफेक्ट लुक देने वाली है।

यह भी पढ़े: महज 2 हजार रूपये में घर लाये POCO का यह धाकड़ स्मार्टफोन, जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ फीचर्स भी है कमाल

उंगलियों पर लगाए मेहंदी की यह डिजाइन

image 664

अगर आप भी अपने हाथो के साथ-साथ उंगलियों की भी खूबसूरत बनाना चाहती है, तो आपको इसके लिए मेहँदी की यह बारीक डिज़ाइन लगाना चाहिए। जो आपकी उंगलियों पर खूब जचेगी साथ ही, इसका रंग अधिक गहरा होगा तो यह आपके हाथो की खूबसूरती को बढ़ा देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular