Special Mehandi Design: छठ पूजा के लिए ट्राई करे मेहंदी की यह आसान डिज़ाइन, आपके हाथो की खूबसूरती में लग जायेंगे चार चाँद. अब कुछ ही दिनों में छठ पर्व आ रहा है, जिसको बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर अपने बच्चो और परिवार की खुश्हाली के लिए व्रत और पूजा करती है, साथ ही वह नई साड़ी और मेहँदी भी लगाती है,अगर आप भी इस छठ पूजा में अपने लुक को खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहती है, तो मेहँदी की यह आकर्षक डिज़ाइन को ट्राई कर सकती है, जो आपके हाथो के की सोभा बढ़ा देगी। आइए देखे नई डिज़ाइन
मॉर्डन लुक पाने के लिए ट्राई करें मेहँदी की यह डिज़ाइन

आप सभी तो जानते ही हो की महिलाओ को मेहदी का काफी जयादा शौक होता है, वह हर छोटे प्रोग्राम और त्यौहार में अपने हाथो की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेहँदी लगाती रहती है, अगर आपको भी मेहदी लगाना पसंद है, तो इस छठ पूजा पर आप फुल डिज़ाइन वाली मेहँदी को ट्राई कर सकती है, जो आपको बेहद परफेक्ट और रॉयल लुक प्रदान करने में मदद करेगी। साथ ही आपके हाथो पर यह खूब जचेगी।
मेहदी की फूल-पत्ती डिजाइन लगेगी बेहद लाजवाब
अगर आप भी छठ पूजा में अपने हाथो को मेहँदी से खूबसूरत बनाना चाहती है, तो आपको सबसे आसान और सबसे पसंदीदा मेहँदी की फूल-पत्तियों वाली डिज़ाइन को ट्राई करना चाहिए, जो आपको बेहद लाजवाब और आकर्षक लुक प्रदान करती है.साथ ही यह आपके हाथो की खूबसूरती में चार-चाँद लगा देगी।
मेहंदी की बेल डिजाइन लगेगी बेहद खूबसूरत

आपको जानकारी के लिए बता दे की इन दिनों महिला के बीच मेहंदी की बेल डिजाइन काफी पसंद की जाती है, अगर आप भी इस छठ पूजा अपनी मेहँदी को बेस्ट लुक देना चाहती है, तो आपको इसके लिए बेल के आकार की मेहँदी की डिज़ाइन बनानी चहिये। साथ ही उंगलियों को भरने के लिए इसमें छोटे- छोटे स्टाइलिश डिज़ाइन को कैर्री कर सकते है। जो आपको एकदम परफेक्ट लुक देने वाली है।
उंगलियों पर लगाए मेहंदी की यह डिजाइन

अगर आप भी अपने हाथो के साथ-साथ उंगलियों की भी खूबसूरत बनाना चाहती है, तो आपको इसके लिए मेहँदी की यह बारीक डिज़ाइन लगाना चाहिए। जो आपकी उंगलियों पर खूब जचेगी साथ ही, इसका रंग अधिक गहरा होगा तो यह आपके हाथो की खूबसूरती को बढ़ा देगा।