Homeऑटोमोबाइलछोटी और सबसे सस्ती Nissan हो गयी है महंगी, लेकिन कंपनी दे...

छोटी और सबसे सस्ती Nissan हो गयी है महंगी, लेकिन कंपनी दे रही है इतना डिस्काउंट की दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा

Nissan Magnite Discount and Price Detail: छोटी और सबसे सस्ती Nissan हो गयी है महंगी, लेकिन कंपनी दे रही है इतना डिस्काउंट की दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा, BS6 फेज-2 के नए RDE नॉर्म्स लागू हो चुके हैं। जिसके चलते कई कंपनियों की कारों को खरीदने महंगा हो गया है। इसका असर देश की सबसे सस्ती SUV निसान मैग्नाइट पर भी हुआ है। ये SUV 3 इंजन ऑप्शन में आती है।

Also Read – Portable AC: अत्यधिक गर्मी में भी कश्मीर जैसी ठंडी हवाओ का एहसास कराएगा ये पोर्टेबल AC, जहा जाओ वही ले जाओ

Nissan Magnite की कीमत, और कितनी महंगी हुई और कितना डिस्काउंट मिल रहा है

जिसमें 1.0-लीटर नॉन-टर्बो, 1.0-लीटर टर्बो और 1.0-लीटर टर्बो CVT इंजन मिलते हैं। हालांकि, इसकी शरुआती कीमत 6 लाख से ही शुरू है, लेकिन टॉप वैरिएंट की कीमत 11.02 लाख रुपए हो गई है। कुल मिलाकर इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा किया गया है। हालांकि, कंपनी ने SUV पर कंपनी 50 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। चलिए सबसे पहले इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतों के बारे में जानते हैं।

Nissan Magnite में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

इसमें डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यूमॉनिटर, जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग, माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबिएं यंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे फीचर्स से लैस है।

nissan magnite offers benefits price hike 1680852873
nissan magnite offers benefits price hike 1680852851
nissan magnite offers benefits price hike 1680852828
nissan magnite offers benefits price hike 1680852800

Nissan Magnite पर डिस्काउंट की पूरी जानकारी

कंपनी मैग्नाइट पर 50 हजार रुपए तक का ऑफर दे रही है। इस पर प्री-मेंटेनेंस पैकेज के तहत 6,950 रुपए दो साल के लिए, एक्सचेंज बोनस के तहत 18,000 रुपए, कैश या एक्सेसरीज पर 17,000 रुपए, कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 5,000 रुपए, ऑनलाइन बुकिंग बोनस के 2,000 रुपए का फायदा दे रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular