Karnataka Crime News: चिकन करी खाने की बात को लेकर पिता ने किया पुत्र का बेरहमी से कत्ल, जाने पूरा मामला कर्नाटक राज्य के मंगलुरु से एक बेहद खौफनाक घटना सामने आयी है. एक छोटी से बात चिकन करी को लेकर पिता ओर पुत्र में खूनी जंग छिड़ गई और धीरे धीरे बात बढ़ती गयी और इस झगड़े में 32 साल के बेटे की मौत हो गई. बेटे की मौत से पूरा परिवार दुखी है।
चिकन करी खाने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा

इस घरेलू विवाद के चलते बाप ने बेटे को मार डाला मृतक का नाम शिवराम है. पिता से त-तू मैं-मैं करने बाद शुरू हुए इस विकराल झगड़े में उसकी मौत हो गई. उसके पिता का नाम शीना है. घर में चिकन करी बनी थी और वह शिवराम को खाने को नहीं मिली. इस छोटी सी बात पर वह भड़क गया और घरवालों पर चीखने-चिल्लाने लगा.
चिकन करी खाने की बात को लेकर पिता ने किया पुत्र का बेरहमी से कत्ल, जाने पूरा मामला
सिर पर गहरी चोट लगने के वजह से हुयी मौत
घरवालों पर चिल्लाने की बात को लेकर पिता और पुत्र में जोरदार हाथापाई हुई . इस दौरान पिता ने अपने बेटे के सिर पर कथित रूप से डंडा मार दिया और इसकी वजह से शिवराम को गहरी चोट पहुंची. सिर पर लगी चोट इतनी गंभीर थी कि उसकी मौत मौके पर ही हो गयी।
यह भी पढ़े: NCERT ने कक्षा 10वी से लेकर 12वी तक पाठ्यक्रम से हटाए कई अध्याय, मुग़ल कांग्रेस सहित हटे ये चैप्टर
पुलिस ने किया आरोपी पिता को गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. और आरोपी शख्स को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की पत्नी और बच्चों से इस बारे में जानकारी ली गई. कानून अपना काम करेगा. दोषी को सजा मिलेगी. केस दर्ज कर लिया गया है. पिता पुत्र के झगड़े के परिवार के लोगो पर टुटा दुखो का पहाड़।