सिर्फ 2 घंटे फ़ोन चलाने की मिलेगी इजाजत, यह सरकार ने लागू करेगी कड़े नियम, अब बच्चो की मनमानी खत्म

By
On:
Follow Us

सिर्फ 2 घंटे फ़ोन चलाने की मिलेगी इजाजत, इस सरकार ने लागू किये कड़े नियम, अब बच्चो की मनमानी खत्म। 3 साल से लेकर 18 साल तक के बच्चो के फ़ोन चलाने को लेकर नियम बन रहे है, अब उस नियम के आधार पर ही इस जगह के बच्चे फ़ोन चला सकेंगे।

अब इतने घंटे ही बच्चो को मिलेगा फ़ोन

आजकल फ़ोन का इस्तेमाल बड़ो से ज्यादा बच्चे करते है। उन्हें इसमें मजा भी बहुत आता है। लेकिन जब उनके हाथ में फ़ोन आता है तो फिर वो किसीकी नहीं सुनते, लेकिन अब उनकी मनमानी नहीं चलेगी। दरअसल, हम बात कर रहे है चीन देश की जहाँ अब यह निर्धारित हो रहा कि, बच्चे कितने घंटे या मिनट तक फ़ोन चला सकते है। आइये जानते है इस नियम के बारे में।

सिर्फ 2 घंटे फ़ोन चलाने की मिलेगी इजाजत, यह सरकार ने लागू करेगी कड़े नियम, अब बच्चो की मनमानी खत्म

यह भी पढ़े एक 50 रु के नोट के बदले 5 लाख रु मिलेंगे, रातो-रात बनाना चाहते है लखपति तो जानिए क्या है इसमें खास

चीन के बच्चे अब इतने समय तक फ़ोन का इस्तेमाल करेंगे

अब चीन देश के बच्चे उतने समय तक ही फ़ोन चला सकेंगे, जितनी की उनको अनुमति मिली होगी। बता दे कि चीन में फ़ोन चलाने का समय पांच अलग आयु समूह के बच्चो के लिए अलग बनाया जा रहा। जिनमे 3 से 8 के बच्चे 40 मिनट तक फ़ोन चला सकते है, और 8-16 के बच्चे 1 घंटा फ़ोन चला सकते है, वहीं 16 से 18 साल के बच्चे 2 घंटे तक फ़ोन चला सकते है। इस तरह से सभी उम्र के बच्चो के लिए फोन चलाने का समय बनाया जा रहा है।

सिर्फ 2 घंटे फ़ोन चलाने की मिलेगी इजाजत, यह सरकार ने लागू करेगी कड़े नियम, अब बच्चो की मनमानी खत्म

फोन चलाने की छूटेगी लत

ऐसा इस लिए किया जा रहा क्योंकि बच्चो को फ़ोन चलाने की लत लगती जा रही, जो सही नहीं है। इस लिए सरकार अब इस सन्दर्भ में काम करेगी। इसमें फ़ोन कंपनिया, बच्चो के माँ-बाप, डाटा कंपनिया सभी की जिम्मेदारी रहेगी। इस तरह अगर यह नियम सफल होता है तो अन्य देश भी इसे लागू कर सकते है।

यह भी पढ़े बिज़नेस के लिए नहीं है पैसा ? यहाँ करें आवेदन, 10 लाख रु देगी सरकार, जानिए किस सरकारी योजना के तहत मिलेगा लाभ

Join Our WhatsApp Channel

Related News