ऑफिस एक ऐसी जगह है जहा पर लेडीस, लड़किया अपने आउटफिट से लेकर फुटवेअर तक सबका ख्याल रखती है, उन्ही के साथ-साथ ज्वेलरी का भी ख्याल रखना चाहिए। अगर आपका काम फ्रंट ऑफिस या काउंटर का है तो इसके लिए आपको हल्की ज्वेलरी को चुनना चाहिए। अगर वहीं आप बैक ऑफिस में आप काम हो तो कोई नग या डायमंड के छोटे-छोटे सेट भी पहन सकती हैं। इसमें आप सिंगल पेंडेट, नाजुक-सी अंगूठी, मोतियों के छोटे-छोटे इयररिंग्स या फिर टॉप्स पहन सकती हैं। इस बारे में भी हमेशा याद रखे. हम कई बार ऑफिस में ऐसे आउटफिट पहन लेते हैं कि हमें समझ नहीं आता कि कौन से ईयररिंग्स स्टाइल करें ताकि हम खूबसूरत दिखें।
ऐसे में हम आपको यहा पर कुछ ज्वैलरी और ईयररिंग्स डिजाइन बतायेगे जिससे आप यहां पर ज्वेलरी का अच्छा ऑप्शन सर्च कर सकती हैं ताकि लुक भी क्लासी लगे और आप इन्हें स्टाइल करके कंफर्टेबल भी महसूस कर सकें।
यह भी पढ़े :-ड्रैगन फ्रूट को खाने के हो सकते हैं आपके शरीर पर यह असर, जानें इसके फयदे
स्टड ईयररिंग्स
ऑफिस के लिए एससरिस में देखे तो सबसे पहले नाम स्टड ईयररिंग्स का आता है। अगर आप ऑफिस वियर में आप ज्वेलरी में एक लाइट पेंडेंट कैरी कर रही हैं तो उसके साथ अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए स्टड ईयररिंग्स को पहन सकती है। अधिकतर आप प्लेन शर्ट विद स्कर्ट लुक में स्टड ईयररिंग्स काफी अच्छे लगते हैं।
यह भी पढ़े :-सैलून और पार्लर जाकर हो गए है परेशान, तो ये कुछ घरेलु नुस्खे जिससे बचेंगा आपका टाइम और पैसा
मोती और डायमंड के बालियां
मोती और डायमंड से बने इयररिंग आपके ऑफिस के लिए बहुत ही स्टाइल करके कंफर्टेबल भी महसूस करेंगे,स्टड ईयररिंग्स में छोटे डिजाइन के एसेसरीज़ आते है, जिनमे से मोती से बने होते है कुछ और कुछ डायमंड के भी बने होते है। इन्हे हम कोई भी ड्रेस जैसे शर्ट विद स्कर्ट, शर्ट, पैंट, ड्रेस या जींस टॉप के साथ भी पहन सकते हैं।
ड्रॉप बालियां
ड्राप बालिया ऐसे इयररिंग डिज़ाइन हैं जिन्हें पहनना और स्टाइल करना बहुत ही आसान है और पहनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप कई प्रकार की ड्रॉप ईयररिंग्स का यहा ऑप्शन देख सकते है।ये इयरिंग जितने छोटे होते है और गोल होते है दिखने में उतने ही सुन्दर होते है, ये ड्रॉप बलिया सोना, चाँदी, डायमंड, मोती सारी धातुओं में मिल जाएँगी। इन ड्रॉप बालियों को आप शूट, कुरता, जींस टॉप आदि पर भी पहन सकते है।
ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स
अगर आप ऑफिस में ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं या शूट, कुर्ती आदि पहन कर ऑफिस कर जाते हो तो इसे एथनिक वियर के साथ ही पेयर करें। मसलन, आप व्हाइट एंड ब्लैक साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड झूमकों को स्टाइल कर सकती हैं। पर याद रखे की आपके बलियो का या ईयररिंग्स का साइज बड़ा नहीं होना चाहिए, इसके अलावा, ऑफिस वियर में आप बिग साइज ऑक्सीडाइज्ड चांदबाली आदि भी पहनने से बचें।