Flowers in Chania

खुशखबरी! पंचायत सचिवों को 7वां वेतनमान, रिटायर्मेंट पर 3 लाख रु के साथ और भी बहुत कुछ देगी सरकार

By
On:

खुशखबरी! पंचायत सचिवों को 7वां वेतनमान, रिटायर्मेंट पर 3 लाख रु के साथ और भी बहुत कुछ देगी सरकार। मध्यप्रदेश सरकार पंचायत सचिवों के लिए कई तोहफे लेके आई है। आइये जानते अब पंचायत सचिवों को क्या-क्या लाभ मिलने वाले है।

पंचायत सचिवों को मिली बड़ी खुशखबरी

मध्यप्रदेश राज्य के पंचायत सचिवों को मुख्यमंत्री सीएम शिवराज ने बड़े तोहफे दिए है। बता दे कि राजधानी भोपाल में सीएम ने प्रदेश के सभी सचिव को बुलाया और उन्हें सम्मानित किया साथ ही कई घोषणाएं की जिनका लाभ अब उन्हें मिलेगा। घोषणाएं करने से पहले सीएम ने कहा कि गांवों के उत्थान की नींव पंचायत के सचिव है। साथ ही सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम भी पंचायत सचिव करते है। आइये जानते है सचिवों के हित में सरकार ने क्या घोषणाएं की है।

खुशखबरी! पंचायत सचिवों को 7वां वेतनमान, रिटायर्मेंट पर 3 लाख रु के साथ और भी बहुत कुछ देगी सरकार

यह भी पढ़े किसानो को 3 हजार रु महीने की मिलेगी पेंशन, जानिए किसान कैसे उठा सकते है इस स्कीम का लाभ

पंचायत सचिव के लिए सीएम की घोषणाएं

  • काम करने में मन तभी लगेगा जब वेतन समय से मिले तो अब सचिवों को वेतन महीने की 1 तारीख को मिलेगा। सरकार इसकी पूरी कोशिश करेगी।
  • साथ ही अब पंचायत सचिवों को 7वें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से देंगे।
  • भगवान न करें ऐसा कभी हो मगर हुआ तो, असमय मृत्यु पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देंगे।
  • इसके आलावा अब सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त 3 लाख रूपए दिए जाएंगे।
  • पंचायत सचिवों को पीसीओ के पदों पर नियुक्ति के समय 50प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा।
  • इसके आलावा 5 लाख रु का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा होगा।
  • साथ ही यह भी कहा कि अब नियमित कर्मचारी के तरह पंचायत सचिवों को भी सभी सुविधाएं दी जायेगी।
खुशखबरी! पंचायत सचिवों को 7वां वेतनमान, रिटायर्मेंट पर 3 लाख रु के साथ और भी बहुत कुछ देगी सरकार

सरकार और ग्राम पंचायत के बीच सेतु है सचिव

सीएम शिवराज जी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि सचिव, सरकार और ग्राम पंचायत के बीच सेतु हैं। साथ ही उनपर भरोसा दिखाते हुए कहा कि, सचिव के भरोसे ही सरकार केंद्र और राज्य की कई योजनाओं को आदर्श रूप में क्रियान्वित किया है। इस तरह सरकार ने सचिवों का सम्मान किया साथ ही उन्हें कई खुशखबरी दी, और उनसे बीते समय की भी चर्चा की।

यह भी पढ़े महिलाओं को अमीर बना रही ये स्कीम, क्या आप भी जुड़े है इससे ? अगर नहीं तो अभी उठाये लाभ मिलेगा धांसू ब्याज