Homeप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश की खबरे|MP NewsCM शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में पशुओं के लिए निःशुल्क चलायी...

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में पशुओं के लिए निःशुल्क चलायी जायेंगे एम्बुलेंस, जारी किया ट्रोल फ्री नंबर

Madhyapradesh: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में पशुओं के लिए निःशुल्क चलायी जायेंगे एम्बुलेंस, जारी किया ट्रोल फ्री नंबर मुख्यमंत्री शिवराज ने कल अनुपपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने जैन मुनि श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज से मुलाकात करने के साथ ही वह आयोजित जीवदया गौ सेवा सम्मान कार्यक्रम में भाग लिया

गौ सेवा सम्मान कार्यक्रम जारी किया पशु सेवा एंबुलेंस टोल फ्री नंबर

download 2023 04 04T125213.547

अनूपपुर जिले के अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान योजना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह में सीएम ने पशुओं के लिए एंबुलेंस नंबर जारी किया.जिसके तहत पुरे प्रदेश में गौ-माता और अन्य पशुओं के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था 1 महीने के भीतर की जाएगी. पशु सेवा एंबुलेंस टोल फ्री नंबर 1962 एक महीने के अंदर शुरू हो जायेंगे।

यह भी पढ़े: CM शिवराज ने तत्काल प्रभाव से बदला एक और शहर का नाम, अब ‘भैरुंदा’ नाम से जाना जायेगा नसरुल्लागंज

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में पशुओं के लिए निःशुल्क चलायी जायेंगे एम्बुलेंस, जारी किया ट्रोल फ्री नंबर

हर एम्बुलेंस में रहेगा एक डॉक्टर और कम्पाउंडर

download 2023 04 04T125218.458

सीएम शिवराज ने जीव दया सम्मान योजना के दौरान ये घोषणा की है कि अब प्रदेश में मवेशियों के लिए एंबुलेंस की नि:शुल्क सेवा शुरू की जा रही है. इसके तहत हर ब्लॉक में एक एंबुलेंस दी जाएगी. पुरे राज्य में 460 एंबुलेंस घायल मवेशियों के उपचार के लिए उपलब्ध होंगी. इस एंबुलेंस में 24 घंटे एक डाक्टर, कंपाउंडर उपस्थित रहेगा।

जीव दया सम्मान योजना के अंतर्गत दिया पुरस्कार

अमरकंटक में आयोजित जीव दया (गो सेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत जिले में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 संस्थानों को कुल राशि 24 लाख एवं 6 व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने हेतु कुल राशि 3 लाख 40 हजार के प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया गया है. जिनको CM शिवराज ने प्रदान किया।

इनको मिला प्रथम,द्वितीय पुरुस्कार

download 2023 04 04T125234.794

जीव दया (गो सेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत पुरस्कार में अमिता श्रीवास कटनी को प्रथम स्थान पर 1 लाख का पुरस्कार, दूसरे नंबर पर खरगोन जिले की सोनाली पंवार 50 हजार एवं विजय शर्मा जिला धार को तृतीय स्थान पर 20 हजार के प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया है. इससे प्रदेश में पशुओं की सेवा को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़े: MP News: कुनो पार्क से भटकता हुआ ग्रामीण इलाके में पहुंचा नामीबियाई चीता, देख दहशत से कांप उठे लोग

CM शिवराज ने किया ट्रैक्टर चाभी का वितरण

इसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दयोदय संस्थान द्वारा प्रदाय ट्रैक्टर की चाबी का वितरण किया गया. जिसमे से इन पांच लोगो को सम्म्मानित किया गया जिसमें ज्ञानचन्द जैन पवई, संजय जैन तेन्दुखेडा, प्रमोद जैन कक्का कटनी, अभिषक जैन जिला सतना एवं राजेश जैन अशोकनगर शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular