Homeप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश की खबरे|MP NewsCM शिवराज ने किया नई युवा नीति का ऐलान, युवाओं मिलेंगे प्रतिमाह...

CM शिवराज ने किया नई युवा नीति का ऐलान, युवाओं मिलेंगे प्रतिमाह 8000रूपये, जाने डिटेल

Bhopal: CM शिवराज ने किया नई युवा नीति का ऐलान, युवाओं मिलेंगे प्रतिमाह 8000रूपये, जाने डिटेल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही प्रदेश सरकार जानता को अभी और लुभाने ने लिए नई नई घोषणाएं कर रही है। कल राजधानी भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में CM शिवराज ने कई बड़ी घोषणाएं की है. सीएम ने प्रदेश के लिए नई युवा नीति का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के जरिये प्रदेश के युवा वर्ग को साधने का प्रयास जारी है. लर्न एंड अर्न के सिद्धांत पर आधारित इस योजना में युवाओं को 8000 रुपये महीना दिया जाएगा.

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम आयोजित हुयी यूथ महापंचायत

download 2023 03 24T123033.021

कल 23 को राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री चौहान ने ”यूथ महापंचायत” व ”युवा नीति” घोषणा कार्यक्रम की शुरुवात की. इस यूथ महापंचायत में युवा पोर्टल का लोकार्पण भी हुआ. जिसका प्रमुख उद्देश्य राज्य में युवाओं को सूचना, संसाधन के साथ सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना।

यह भी पढ़े: MP Weather: कड़कती धुप में आयी मौसम विभाग की चेतावनी, मध्यप्रदेश के इन क्षेत्रो में हो सकती है बारिश

CM शिवराज ने किया नई युवा नीति का ऐलान, युवाओं मिलेंगे प्रतिमाह 8000रूपये, जाने डिटेल

मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की शुरुवात

भोपाल में आयोजित इस युवा महापंचायत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना की घोषणा की. जिसके जरिये युवाओ को अलग-अलग उद्योग में, सर्विस सेक्टर में, चार्टेंड अकाउंटेंट, इंडस्ट्री, तकनीकी सेक्टर में युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान कराये जायेंगे।

इस योजना के तहत प्रतिमाह देंगे 8000 रुपये

download 2023 03 24T123050.685
>

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के अंतर्गत हम Learn & Aurn के तहत कम से कम 8000 रुपये हर महीना देंगे. इसके लिए युवा को 1 जून से इसका yuvaportal.mp.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना और 1 जुलाई से उनको इसका पैसा मिलना शूरू हो जाएगा. इसके तहत केवल 15 से 29 वर्ष के युवा ही पात्र माने जायेंगे।

यह भी पढ़े: MP के इस जेल का वातावरण हुआ भक्तिमय, भक्ति के रंग में डूबे कैदी! फलाहार की बढ़ी मांग

जनजातीय कलाकारों को मिलेगी प्रतिमाह 3000 रूपये

मुख्यमंत्री शिवराज ने जनजातीय लोगो की कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के 1 हजार कलाकारों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि अगर इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली भी जाना पड़ा तो एमपी भवन में उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था कराई जाएगी।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group