Homeदेश-विदेश की खबरेंदेश की न्यूज़Covid 19: देश में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, नया वेरिएंट मचा...

Covid 19: देश में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, नया वेरिएंट मचा रहा कोहराम, जाने कितने बढे मामले

Corona new veriyent: Covid 19: देश में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, नया वेरिएंट मचा रहा कोहराम, जाने कितने बढे मामले इंडिया में दिन ब दिन लगातार कोरोना संक्रमण के मामले रॉकेट की रफ़्तार से बढ़ रहे है। इसी वजह से ज्यादा संक्रमण वाले राज्यों में सरकारें अलर्ट हो गई हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,151 नए मामले दर्ज किए गए जो कि एक दिन पहले के आंकड़ों से 37 फीसदी ज्यादा है. एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामलों के आंकड़ों के लिहाज से देखें तो 29 मार्च से पहले 28 अक्टूबर 2022 को 2,208 केस दर्ज किए गए थे. कोरोना की वापसी से लोगो में दहशत बढ़ रही है।

बढ़ते मामले बने चिंता का कारण

download 2023 03 30T100530.733

देश में में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों को संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है. वहीं, इस महामारी से मरने वालो की संख्या देश में 5,30,848 हो गई है. देश में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है. देश में लगातार बढ़ रहे मामलों ने बढ़ाई लोगो की चिंता. दिल्ली समेत कई राज्यों में सरकार द्वारा लोगों से कोरोना संबंधी निर्देशों का सही तरीके से पालन करने की अपील की गयी।

यह भी पढ़े: 123 साल में सबसे गर्म फरवरी, भारत में बढ़ती तपिश से मानव जीवन पर खतरा! क्या इस बार रिकार्ड तोड़ेगी गर्मी ?

Covid 19: देश में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, नया वेरिएंट मचा रहा कोहराम, जाने कितने बढे मामले

नए सब-वेरिएंट XBB.1.16 से बढ़ेगा संक्रमण का खतरा

download 2023 03 30T100524.693

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की कोरोना के इस नए सब-वेरिएंट XBB.1.16 से संक्रमण का खतरा सबसे अधिक हो सकता है. हालांकि विशेषज्ञों ने बताया कि इस वेरिएंट के लक्षण भी पहले के वेरिएंट जैसे ही हैं. इसमें कुछ भी नया नहीं है. अचानक मौसम में हुए बदलावों की वजह से होने वाली तकलीफ को लोग कोरोना के लक्षणों से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि, कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि ये नया वेरिएंट ज्यादा आक्रामक है जो तेजी से फ़ैल सकता है।

यह भी पढ़े: Covid-19: देश में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में बढे 1590 मरीज, 8600 के पार पंहुचा आंकड़ा

नये सब-वेरिएंट के लक्षण

दुनिया के इन बड़े देशो में कोरोना के इस वेरिएंट ने मचाया तांडव अमेरिका, चीन, ब्रिटेन सहित कई देशों में कोरोना के नए सब-वेरिएंट XBB.1.16 ने कोहराम मचा रखा है. ये नया सब वेरियंट XBB.1.5 वेरिएंट के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक है. इस वेरिएंट के प्रमुख लक्षणों में सर्दी, बुखार, सिरदर्द, थकान, शरीर में दर्द और गले में खराश होना शामिल है. विशेषज्ञों का कहना है की लोगों को तीसरा डोज जल्द से जल्द लगवा लेना चाहिए. इससे इम्यूनिटी बढ़ाने और संक्रमण को बढ़ने से रोकने में सहायता मिलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular